आज पूरे देश में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। कच्चे धागों से बंधी प्यार की ये मजबूत डोर भाई-बहन के रिश्ते को भी मजबूत कर देती है। बचपन में लड़ते-झगड़ते ये भाई-बहन कब एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते हैं किसी को पता नहीं चल पाता। भाई-बहन का रिश्ता ही बहुत अनमोल होता है। बॉलीवुड स्टार्स भी अपने भाई-बहनों के साथ इस त्यौहर को हर्षोउल्लास से मना रहे हैं। हालांकि ये खास मौका राजपूत सिस्टर्स के लिए काफी दुख भरा है।
श्वेता ने साझा की सुशांत की अनदेखी तस्वीर
सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं और रक्षाबंधन के मौके पर एक बार फिर उनकी बहनों के अपने इकलौते भाई की याद आ गई है। सुशांत की बहनें हर पल अपने भाई को याद करती हैं लेकिन राखी जैसे मौकों पर ये याद कुछ ज्यादा ही तकलीफ देती है। अब इस खास मौके पर उनकी बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
सुशांत की ये तस्वीर देख भर आएँगी आंखे
सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत और अपनी बचपन की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन के हाथों में हाथ डाले खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि श्वेता किसी बात पर जोर से हंस रही हैं और सुशांत भी हंसते हुए लगातार कैमरे की ओर देख रहे हैं।
इस तस्वीर को साझा करते हुए श्वेता ने लिखा, ‘आपको प्यार भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे। गुड़िया गुलशन’। अब राखी के मौके पर श्वेता की ऐसी तस्वीर साझा करना सुशांत के फैंस को काफी भावुक कर गया। एक यूजर ने लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन वो हम सभी को देख रहे हैं’। एक और यूजर ने लिखा, ‘हमारे सुशांत हमारे दिलों में जिंदा हैं’।
बता दें कि सुशांत अपने चार बहनों के इकलौते भाई थे। उनके मां के गुजर जाने के बाद परिवार ने उनका ख्याल रखा था और बहने उन्हें मां का प्यार देती थीं। ऐसे में जब सुशांत के निधन की खबर आई तो उनकी बहनें सदमे में चली गईं थीं। हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और सुशांत के लिए वो लगातार न्याय की गुहार लगा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने मन से ये समझौता कर लिया है कि सुशांत जहां भी हैं खुश हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में सुशांत के फेसबुक की डीपी बदली गई है जिस पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे थे। उनकी तस्वीर देखकर कुछ लोग भावुक हो गए थे तो वहीं बहुत से लोग सवाल उठा रहे थे कि ये कौन कर रहा है। साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि सुशांत की यादें उनके पास हैं और इसमें छेड़छाड़ करना अच्छा नहीं हैं।