Posted inक्रिकेट

VIDEO: ल्युक वुड की खतरनाक यॉर्कर ने दिलाई वसीम अकरम की याद, 151 की रफ्तार से हेल्स की विकेटों के उड़ाए चिथड़े

T 20 Blast: ल्युक वुड की खतरनाक यॉर्कर ने दिलाई वसीम अकरम की याद
T 20 Blast: ल्युक वुड की खतरनाक यॉर्कर ने दिलाई वसीम अकरम की याद

T 20 Blast: एक तरफ आईपीएल 2023 का खुमार तमाम क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड में चल रहा टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। पिछले दिनों सीन एबॉट ने महज 34 गेंदों पर शतक जड़ सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तो अब एक और खिलाड़ी काफी चर्चाओं में है। दरअसल लंकाशायर और नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच के दौरान ल्युक वुड (Luke Wood) की एक शानदार गेंद ने पाकिस्तानी लेजेंड वसीम अकरम की याद दिला दी। वुड ने एक खतरनाक यॉर्कर पर एलेक्स हेल्स को बोल्ड कर दिया तभी से इसकी काफी चर्चाएं होने लगी।

वसीम अकरम की यादें कर दी ताजा

इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट में पिछले दिनों इंग्लैंड के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्युक वुड ने काफी सुर्खियों में आए। दरअसल उन्होंने लंकाशायर और नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच के दौरान लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। यह गेंद इतनी खतरनाक थी कि हेल्स को खबर तक नहीं लगी और उनके विकेट के चिथड़े उड़ गए। इस गेंद को आप जितनी बार देखेंगे उतना ही इसके फैन हो जाएंगे। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने इसे सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर्स में से एक बताया है।

अपनी टीम को दिलाई जीत

लंकाशायर और नॉटिंघमशायर के बीच टी20 ब्लास्ट में मुकाबला खेला गया। टॉस जीता लंकाशायर की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने डेरिल मिचेल के नाबाद 85 रनों के दम पर 20 ओवर में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में खेलने उतरी नॉटिंघमशायर को ल्यूक वुड ने एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड करके तगड़ा झटका दिया। नॉटिंघमशायर इस शुरुआती झटके से उबर नहीं सकी और उनकी पूरी टीम केवल 186 रन ही बना सकी। इस तरह लंकाशायर ने यह मैच 22 रनों से अपना नाम कर लिया।

 

फैंस के लिए आई बुरी खबर, IPL फाइनल के रिजर्व डे पर भी मंडराया बारिश का साया, अब बिना खेले ये टीम जितेगी ट्रॉफी

Exit mobile version