Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 के बीच BCCI ने किया टी20 कप्तान का ऐलान, 72 मैच खेलने वाले इस दिग्गज को मिली टीम इंडिया की जिम्मेदारी

T20 Captain Announced During World Cup 2023, This Veteran Will Get The Responsibility Of Team India

Team India: वर्ल्ड कप में 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) जीत के रथ पर सवार है. टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराया. यह टीम की लगातार आठवीं जीत थी।  इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेलनी है. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं. लेकिन वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें बाकी बचे मैच के लिए बाहर होना पड़ा है. ऐसे में सवाल ये हैं की भारतीय ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी को टी20 कप्तानी दी जा सकती है।

 इस खिलाड़ी को दी जाएगी Team India की टी20 कप्तानी

वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India)  को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस सीरीज की कप्तानी करने वाले थे लेकिन चोट के कारण वह फिलहाल टीम से बाहर हैं. उनकी फिटनेस को देखकर नहीं लगता कि हार्दिक उस समय तक पूरी तरह से फिट होंगे. ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी जा सकती है. राहुल टीम की कप्तानी पहले भी कर चुके हैं. राहुल आईपीएल में लखनऊ टीम की कप्तानी करते हैं। आपको बता दें की इस सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

कप्तानी का है अनुभव

केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी करने का अनुभव है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 के टेस्ट में अपनी कप्तानी की डेब्यू, जहां भारत सात विकेट से हार गया था। वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या के बाहर हो जाने के बाद उन्हें टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है. इसके मतलब है की टीम मैनेजमेंट को उनकी कप्तानी पर भरोसा है. उन्होंने टीम के लिए ये काम बखूबी कर के दिखाया है. उन्होंने टीम के 9 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमे से टीम को 6 में जेट मिली है और 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बीच जय शाह ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच और उपकप्तान का ऐलान, इन 2 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: VIDEO: न कैच पकड़ा, न रन आउट किया फिर भी जीता इस खिलाड़ी ने ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड, शानदार प्रदर्शन के बावजूद जडेजा हुए इग्नोर

Exit mobile version