Posted inक्रिकेट

ICC T20 Ranking में भारत का दबदबा, कप्तान बनते ही Rohit Sharma ने 6 साल बाद दिलाई यह उपलब्धि

Icc T20 Ranking में भारत का दबदबा, कप्तान बनते ही Rohit Sharma ने 6 साल बाद दिलाई यह उपलब्धि

ICC T20 Ranking:  भारत और वेस्टइंडीज के तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया है। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में पहले पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल 6 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत ने टी-20 रैंकिंग (T20 ICC Ranking) में पहला स्थान हासिल किया है। इस सीरीज को जीतने का श्रेय रोहित को दिया जा रहा है।

T20 ICC Ranking में शीर्ष पर पहुंचा भारत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद अब भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में भी हराकर जीत अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही भारतीय टीम एक बार फिर से फुल फॉर्म में आ गई है और टी-20 सीरीज के बाद ही एक नया कीर्तिमान स्थापित हो गया। दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज को हराकर भारत आईसीसी टी-20 रैंकिंग ( ICC T20 Ranking) में शीर्ष पर पहुंच गया है और भारतीय टीम ने इंग्लैंड को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

2019 से घरेलू टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत

बता दें वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने ना केवल ईडन गार्डन में टी-20 सीरीज जीती बल्कि नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। यह भारत की लगातार 9वीं टी-20 जीत थी जबकि फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह लगातार 6वीं जीत थी। यह भारत की घर पर लगातार 6वीं टी-20 सीरीज जीत भी थी। इसके साथ ही भारत ने कुल 100वां टी20 मुकाबला भी जीता। वहीं, भारत आखिरी बार साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में घरेलू सीरीज हारा था। साल  2019 के बाद से टी-20 में जीत का बना सिलसिला ही आज भारत को शीर्ष पर पहुंचा चुका है।

भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट में किया ये बड़ा कमाल

Exit mobile version