Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W,W….. 7.3 ओवर में मात्र 7 रन पर OUT हो गया ये देश, 264 रन के विशाल अंतर से हारा टी20 इंटरनेशनल मैच

T20 International Match: 7 Run Per All Out Hua Ye Desh

T20 International Match: टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा और रोमांचक फॉर्मेट है और बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है। बल्लेबाज यहां अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को विशाल टोटल तक पहुंचाते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मैच (T20 International Match) सामने आया है, जिसने इस फॉर्मेट की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जरा सोचिए की पूरी टीम सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हो गई। हां, आपने सही पढ़ा- सिर्फ 7 रन! तो आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से…….

T20 International Match में 7 रन पर आउट हुई पूरी टीम

T20 International Match

दरअसल हम जिस मुकाबले की बात कर रहे है, वो टी20  (T20 International Match) मेंस वर्ल्ड कप अफ्रीका उप क्षेत्रीय क्वालीफायर सी 2024 में खेला गया था। जहां यह वाकया हुआ जिसने क्रिकेट जगत को चौंका कर रख दिया। क्वालीफायर का पांचवां मुकाबला नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने चार विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर बन गया।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के बाद अब कौन सी टीमें टकराएंगी भारत से? जानिए 2025 का पूरा शेड्यूल

पहले का रिकॉर्ड

इससे पहले टी20 इंटरनेशनल (T20 International Match) में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम था। दोनों टीमें 10-10 रन पर ऑलआउट हो चुकी थीं। लेकिन यह मैच टी20 इतिहास में पहला ऐसा मौका था जब कोई टीम सिंगल डिजिट स्कोर पर ऑलआउट हुई।

कुछ ऐसा रहा मैच का पूरा हाल

इस मैच में नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरे 20 ओवर में 271/4 रन बोर्ड पर लगाए। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का आठवां सबसे बड़ा टोटल रहा। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज सेलिम सलाउ ने 53 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 112 रन बनाए। उन्होंने रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटने से पहले टीम को मजबूत स्थिति दी। इसके अलावा इसहाक ओकेपे ने 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के से 65 रन बनाए, जबकि सुलेमान रनसेवे ने 8 चौकों की मदद से 50 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। गेंदबाजों की सटीक और तेज़ गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज टिक नहीं पाए। पहले ही ओवर में विकेट गिरा, फिर अगले ओवर में दूसरा और ऐसा सिलसिला चलता रहा। टीम के अधिकांश बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

इस तरह पूरे 7.3 ओवर में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे कम स्कोर बन गया। इससे पहले सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम था, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल (T20 International Match) में 10-10 रन पर ऑलआउट होने का अनुभव किया था। लेकिन यह पहला मौका था जब कोई टीम सिंगल डिजिट स्कोर पर ऑलआउट हुई।

नतीजा और रिकॉर्ड

इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद नाइजीरिया ने यह मुकाबला 264 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। यह टी20 इंटरनेशनल (T20 International Match) क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी जीत के रूप में दर्ज हुई। नाइजीरिया की टीम ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी विपक्षी टीम को पूरी तरह मात दी।

इस जीत से नाइजीरिया की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा और टी20 फॉर्मेट में उनकी क्षमता का प्रदर्शन हुआ। वहीं आइवरी कोस्ट के लिए यह मैच एक सीख बनकर रह गया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टिकने के लिए तकनीक, मानसिक मजबूती और संयम कितना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे विराट कोहली ने अपनी फिटनेस, जुनून और फायर से क्रिकेट की दुनिया का चेहरा ही बदल दिया

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version