T20: भारत के एक तूफानी बल्लेबाज ने टी20 (T20) क्रिकेट में ऐसा विस्फोट किया है कि मैदान में तहलका मच गया है। आपको बता दें, इस बल्लेबाज ने महज 28 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। उनकी बल्लेबाजी इतनी खतरनाक और ताबड़तोड़ थी कि गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। हर ओवर में छक्कों- चौकों की बरसात होती रही, और विरोधी टीम के खिलाड़ी केवल गेंदे ढूंढते रह गए। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी और उनकी इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से……
T20 में भारत के बल्लेबाज ने 28 गेंदों में जड़ा शतक
दरअसल हम भारत के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, वो गुजरात के खूंखार बल्लेबाज उर्विल पटेल है, 26 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज उर्विल पटेल ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया था। उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 सीजन में गुजरात की ओर से खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ 27 नवंबर 2024 को सिर्फ 28 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। यह ओवरऑल टी20 (T20) क्रिकेट में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे तेज शतक बन गया है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के बाद अब कौन सी टीमें टकराएंगी भारत से? जानिए 2025 का पूरा शेड्यूल
28 गेंदों पर शतक और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
इस मैच में उर्विल पटेल ने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने गेंदबाजों पर ऐसा प्रहार किया कि पूरी त्रिपुरा टीम बैकफुट पर चली गई। उर्विल ने 28 गेंदों पर शतक पूरा किया और अंत में 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 छक्के और 7 चौके शामिल थे। यानी कुल 90 रन सिर्फ बाउंड्री से आए। यह प्रदर्शन किसी भी गेंदबाज के लिए डरावना सपना साबित हुआ।
इससे पहले भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 2018 में 32 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी। उर्विल ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया और घरेलू क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली।
गेंदबाजों की उड़ी नींद, मैदान में मचा हाहाकार
उर्विल पटेल की पारी के दौरान पूरा मैदान उनकी बल्लेबाजी से गूंज उठा। हर ओवर में छक्के और चौकों की बरसात होती रही। विरोधी गेंदबाज चाहे तेज हों या स्पिनर, सभी उनके सामने बेबस नजर आए। उनकी बल्लेबाजी इतनी विस्फोटक थी कि गेंदबाजों के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। हर बार जब गेंद बल्ले से टकराती, तो गेंदबाज सिर्फ आसमान की ओर देखने को मजबूर हो जाते।
टीम की जीत में अहम योगदान
उर्विल पटेल की तूफानी पारी के दम पर गुजरात ने बहुत ही आसानी से मैच जीत लिया। टीम ने मात्र 10.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर त्रिपुरा को करारी शिकस्त दी। उनकी यह पारी न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ थी, बल्कि टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाली भी रही। गुजरात की यह जीत SMAT 2024-25 में एक मजबूत संकेत थी कि यह टीम टूर्नामेंट में किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है।
क्रिकेट जगत में उर्विल की चर्चा
उर्विल पटेल की इस ऐतिहासिक पारी ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा। फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स दोनों ने उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने उन्हें “भारत का अगला टी20 (T20) सुपरस्टार” करार दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विशेषज्ञों ने भी कहा कि उर्विल की यह पारी भारतीय क्रिकेट के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है।
उर्विल पटेल का सफर और आगे की राह
गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले उर्विल पटेल पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, यह पारी उनके करियर की सबसे यादगार और चर्चित पारी बन गई है। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर मौका मिले, तो वे किसी भी स्तर पर विपक्षी गेंदबाजों की कमर तोड़ सकते हैं। यह शतक न सिर्फ उनकी प्रतिभा का सबूत है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत के पास टी20 (T20) क्रिकेट में कई दमदार विकल्प मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: “कैप्टन कूल” महेंद्र सिंह धोनी: छोटे शहर से निकला वो सितारा जिसने पूरे भारत को जीतना सिखाया