Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस बीच बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट मिथुन मानस ने टीम इंडिया (Team India) के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला ले लिया है।
आपको बता दें, उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान की घोषणा कर दी हैं, इस निर्णय के साथ यह साफ हो गया है कि अब भारतीय क्रिकेट में नई पीढ़ी की कमान संभालने का वक्त आ गया है। तो आइए जानते है आखिर किन खिलाड़ियों को मिली कप्तान- उपकप्तान की जिम्मेदारी……
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ये होंगे कप्तान- उपकप्तान
टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी इन दिनों सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। सूर्या को उनके आक्रामक खेल, मैच फिनिशिंग क्षमता और इनोवेटिव शॉट्स के लिए जाना जाता है। उन्हें विश्व क्रिकेट में “Mr. 360” कहा जाता है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, और हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीता है। ऐसे में माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्या की कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे।
वहीं, शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में उपकप्तान बनाया गया है। गिल ने इन दिनों अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है उनके पास एक बड़ा मौका है, जहां वे सूर्या की कप्तानी में सीखते हुए भविष्य के लिए मजबूत नींव रख सकते हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप 2026 में उपकप्तानी की जिम्मेदारी उनके हाथों में ही हो सकती है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ियां, विराट-रोहित नंबर-2 पर
वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए इन दो खिलाड़ियों को कप्तान- उपकप्तान की जिम्मेदारी
वनडे फॉर्मेट में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को हटा कर शुभमन गिल पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तान बनाया है। गिल ने पिछेल कुछ वर्षों में वनडे में जबरदस्त निरंतरता दिखाई है और कई बार टीम (Team India) को शानदार शुरुआत दी है। हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी शांति, समझदारी और राजनीतिक सोच के कारण उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर गिल खुद को बतौर कप्तान साबित कर पाते है, तो वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक उनका कप्तान रहना लगभग तय माना जा रहा है। वही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जो मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए अहम कड़ी साबित हुए है। ऐसे में खबरें है कि बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मानस उपकप्तानी की जिम्मेदारी अय्यर पर सौंप सकते है।
नई लीडरशिप से बढ़ेगी टीम में ऊर्जा
सूर्यकुमार यादव की आक्रामक सोच टी20 में टीम (Team India) को नई दिशा दे सकती है। गिल का संयमित रवैया वनडे फॉर्मेट में स्थिरता लाएगा, जबकि अय्यर अपनी योजनाबद्ध सोच से रणनीतिक मजबूती देंगे। तीनों खिलाड़ियों के बीच समन्वय भारतीय टीम को और अधिक डायनामिक और संतुलित बनाएगा।