Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस बीच कंगारू टीम पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जहां नेट प्रैक्टिस के दौरान एक युवा खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई है। इस खबर के सामने आते ही पूरे क्रिकेट जगत में मातम छा गया है।
Australia के युवा खिलाड़ी की हुई मौत
दरअसल ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न से एक 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी बेन ऑस्टिन की नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर पर गेंद लगने के कारण मौत हो गई है। आपको बता दें, यह हादसा Ferntree Gully Cricket Club में हुआ, जहां बेन प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी एक तेज गेंद उनके गर्दन और सिर के पास आ लगी। चोट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 : करोड़ों के ये 7 खिलाड़ी होंगे टीम से रिलीज, लीक हुई पूरी लिस्ट
क्रिकेट Australia ने दी जानकारी
बेन की मौत की खबर सामने आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) और क्रिकेट विक्टोरिया ने बेन के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक्स अकाउंट पर बेन के निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा है कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 17 वर्षीय मेलबर्न क्रिकेटर बेन ऑस्टिन के निधन से बेहद दुखी है। मंगलवार रात नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान हुए एक हादसे में इस युवा खिलाड़ी की मृत्यु हो गई है।
क्रिकेट विक्टोरिया ने दी श्रद्धांजलि
बेन के निधन की खबर सामने आने के बाद क्रिकेट विक्टोरिया ने भी उनकी मृत्यु पर शोक जताते कहा है कि, “क्रिकेट विक्टोरिया 17 वर्षीय बेन ऑस्टिन (फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब) के निधन की खबर से बेहद दुखी और स्तब्ध है।
क्रिकेट विक्टोरिया को 17 साल के बेन ऑस्टिन (फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब) के निधन की खबर से बहुत दुख और हैरानी हुई है। है। हमारी संवेदनाएं ऑस्टिन परिवार, बेन के दोस्तों, फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब और पूरी विक्टोरिया क्रिकेट टीम के साथ है।”
Cricket Victoria is deeply saddened & shocked at the passing of 17-year-old Ben Austin from Ferntree Gully Cricket Club.
Our sincere love & thoughts are with the Austin family, Ben’s teammates, Ferntree Gully Cricket Club and the Victorian cricket community
Vale Ben. pic.twitter.com/uj9dECiTrB
— Cricket Victoria (@cricketvictoria) October 30, 2025
यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप से पहले हर्षित राणा की छुट्टी! इस ऑलराउंडर ने किया टीम इंडिया में वापसी का बड़ा ऐलान
