IND vs IRE: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबला में टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड को 8 विकेट से पटखनी दी। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत नीली जर्सी वाली टीम ने महज 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
IND vs IRE: भारतीय गेंदबाजों ने मचाया धमाल
न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों को मिल रही मदद का भारत ने जमकर फायदा उठाया। हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सभी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। आयरलैंड के लिए सबसे अधिक रन गैरेथ डेलानी ने बनाए। उन्होंने 14 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। उनके अलावा जोशुआ लिटिल ने 13 गेंदों पर 14 रन बनाए।
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2 – 2 सफलताएं मिली। उनके अलावा मोहम्मद सिराज एवं अक्षर पटेल ने भी 1 – 1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में निपटाए 2 आयरिश बल्लेबाज, स्विंग होती गेंदों ने उड़ाए विपक्षियों के होश : VIDEO
IND vs IRE: रोहित शर्मा ने मचाया धमाल
आयरलैंड ने मिले 97 रन के लक्ष्य के जवाब में विराट कोहली के रूप में पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा गया था। विराट कोहली महज 1 (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के साथ पारी संभाला और भारत की जीत सुनिश्चित की।
हिटमैन ने 37 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं, ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36* रन की नाबाद पारी खेली। अब भारत को अपना अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के इन 2 क्रिकेटरों ने जीता लोकसभा चुनाव, दोनों खिलाड़ी रह चुके हैं विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा