Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने पांच शहरों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। जिसमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शामिल है। इन सब के बीच इस टूर्नामेंट के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है।
सूर्या करेंगे कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है। सूर्या के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हालांकि इस दौरान उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद बतौर कप्तान उन्होंने भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। इसके अलावा सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से श्रृंखला अपने नाम कर ली है। ऐसे में माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हो सकती है।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित-कोहली को गंभीर ने किया बाहर
शुभमन गिल होंगे उपकप्तान
वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी में बरकरार रखा जा सकता है। आपको बता दें, गौतम गंभीर की कोचिंग में गिल को लगातार तीनों फॉर्मेट में मौके मिल रहे है, उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। हाल ही में गिल की उपकप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से सीरीज जीती है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उनका उपकप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) में मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। जहां अभिषेक शर्मा इस फॉर्मेट में भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर खिलाड़ी माने जाते है, तो वही रिंकू सिंह की गिनती शानदार फिनिशर्स के तौर पर की जाती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India की 15 सदस्यीय स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड ऐसी हो सकती है। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने बदली टीम! IPL 2026 में करेंगे इस दिग्गज फ्रेंचाइज़ी को जॉइन
