Posted inक्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026, ODI विश्व कप 2027 के लिए BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास ने किया हेड कोच का ऐलान, इस दिग्गज के पास रहेगी बादशाहत

T20-World-Cup-2026-Odi-Wisvh Cup 2027 Ke Liye Head Coach Ka Hua Elan

Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार अगले दो बड़े टूर्नामेंटों टी20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम की कमान बतौर कोच (Head Coach) अब इस खिलाड़ी के हाथों में ही रहेगी। यह फैसला लंबे विचार-विमर्श और कोचिंग पैनल की समीक्षा के बाद लिया गया है। तो आइए जानते है कौन हैं ये दिग्गज…..

BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास ने Head Coach का किया ऐलान

Head Coach

टी20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। BCCI के अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम की कमान बतौर हेड कोच (Head Coach) अब गौतम गंभीर के हाथों में ही रहेगी। यह फैसला लंबे विचार-विमर्श और कोचिंग पैनल की समीक्षा के बाद लिया गया है।

गौतम गंभीर, जो साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के कोच बनाए गए थे, उन्होंने अपने कार्यकाल में टीम के प्रदर्शन से चयनकर्ताओं और प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया। उनकी रणनीतिक सोच, खिलाड़ियों से सख्त अनुशासन और मैच की परिस्थितियों को भांपने की क्षमता ने भारतीय क्रिकेट में नई ऊर्जा भरी। इन्हीं कारणों से बीसीसीआई ने गंभीर को अगले दो वर्ल्ड कप तक हेड कोच के पद पर बनाए रखने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W,W…..इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 62 रन पर समेटा

मिथुन मन्हास ने अपने दोस्त को दी बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मानस ने साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 ODI वर्ल्ड कप तक किए टीम इंडिया की जिम्मेदारी अपने जिगरी दोस्त गौतम गंभीर को सौंपी है। आपको बता दें, गंभीर और मिथुन दिल्ली के लिए रणजी क्रिकेट खेल चुके है, जिसके चलते दोनों के बीच गहरी दोस्ती मानी जाती है। ऐसे में सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक माने तो गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) बने रहेंगे।

टीम इंडिया में गंभीर का असर

गौतम गंभीर की कोचिंग (Head Coach) में भारतीय टीम की सोच और खेल का रवैया दोनों बदले हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में जीत के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना सिखाया है। चाहे युवा बल्लेबाजों को मौके देना हो या सीनियर खिलाड़ियों के रोल को स्पष्ट करना गंभीर ने हर स्तर पर संतुलन बनाए रखा।

उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने कई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर विदेशी पिचों पर। गंभीर का फोकस सिर्फ जीत पर नहीं, बल्कि “टीम कल्चर” और “स्पोर्ट्स डिसिप्लिन” पर भी रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर नजर

टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने वाला है। घरेलू परिस्थितियों में टीम इंडिया से ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। गंभीर (Head Coach) खुद बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत को टी20 विश्व कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं, इसलिए वे इस फॉर्मेट की बारीकियों को बखूबी समझते हैं।

ODI विश्व कप 2027 के लिए दीर्घकालिक योजना

2027 का वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। गंभीर की कोचिंग में BCCI ने पहले से ही एक दीर्घकालिक योजना तैयार की है, जिसमें 2027 तक युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण तैयार किया जाएगा।

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, गंभीर को “पूर्ण स्वतंत्रता” दी गई है कि वे अपनी टीम और कोचिंग स्टाफ तैयार करें। फिटनेस, फील्डिंग और बेंच स्ट्रेंथ को लेकर वे खुद व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6…. T20 में भारत के बल्लेबाज का विस्फोट! 28 गेंदों पर शतक, लगातार 12 छक्कों से गेंदबाजों की उड़ाई नींद

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version