T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तैयारियां जोरों पर है, और टीम इंडिया के चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। इस बार हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी, और ऐसे में चयन प्रक्रिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि गंभीर अपने चहेते खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया में मौका दे सकते है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
T20 World Cup में जरूर खेलेगा ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup) की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका के पास है। जिसके लिए बीसीसीआई ने वेन्यू का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट के लिए बोर्ड में 5 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है। जिसमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के नाम शामिल है। इन सब के लिए इस टूर्नामेंट के लिए भारत की चयन प्रक्रिया को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि इस टूर्नामेंट के लिए हेड कोच गौतम गंभीर अपने चहेते खिलाड़ियों में से एक भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दे सकते है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट की वजह से इन 5 खिलाड़ियों की हुई मौत, मैदान पर ही निकल गई जान
इस वजह से मिलेगा मौका
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले हर्षित राणा को गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। आईपीएल 2024 में गंभीर के मार्गदर्शन में उन्होंने कई मौकों पर अपने प्रदर्शन से सभी हो प्रभावित किया था। नतीजा ये रहा कि गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही राणा को भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला।
हालांकि, अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिसके चलते उनके चयन को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे है। लेकिन लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद गंभीर उन्हें लगभग हर सीरीज में मौका देते है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उनकी जगह टीम में फाइनल मानी जा रही है।
लगातार हो रहे फ्लॉप
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। लेकिन इन मौकों को वह सही से भुना नहीं पाए है। आपको बता दें, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में राणा को कई मैचों में मौका दिया गया था। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
इसके अलावा एशिया कप 2025 में हर्षित को प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके दिए गए थे, लेकिन वहां भी उन्होंने खूब रन खर्च किए थे। जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह जैसे स्टार गेंदबाजों से पहले तवज्जो दी गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कोच गौतम गंभीर हर हाल में राणा की मौका देंगे।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट के लिए प्लेइंग XI आई सामने, गिल, यशस्वी, केएल, पंत, नीतीश, जडेजा…….
