Posted inक्रिकेट

बबीता जी से लेकर जेठालाल तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारों की फीस हैं लाखों में, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Taarak-Mehta-Ka-Ooltah-Chashmah-You Will Be Surprised To Know The Fate Of Stars

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी पर कुछ शो ऐसे होते हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आते हैं और अपने आपमें एक इतिहास बनाते हैं। कुछ शोज को देखे बिना तो लोग खाना तक नहीं खाते हैं। अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) शो को ही देख लीजिए। दर्शकों के बीच इस शो का बहुत क्रेज है। क्या बच्चे क्या बड़े और क्या बूढ़े इस शो को हर कोई पसंद करता है। शो का हर किरदार का अंदाज निराला है। जो दर्शकों को गुदगुदाने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो में नजर आने वाले सितारों को हमें हंसाने की कितनी फीस मिलती है? इस शो में सबसे ज्यादा चर्चा में जेठालाल यानी ‘दिलीप जोशी’ हैं। उन्हें इस सीरियल के लिए काफी अच्छी फीस मिलती है। चलिए आपको बताते हैं शो के स्टारकास्ट की फीस।

1.जेठालाल की फीस

शुरुआत करते हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के सबसे पॉपुलर एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से, जो जेठालाल का किरदार निभाते हैं। वह जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी 1 एपिसोड के 1 लाख 50 हजार रुपये फीस चार्ज करते हैं।

2.दयाबेन की फीस

दयाबेन को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो की जान माना जाता है। जेठालाल और दयाबेन के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है। फिलहाल दया बेन यानी ‘दिशा वकानी’ (Disha Vakani) काफी समय से शो से दूर हैं। खबरें हैं कि दया भाभी एक बार फिर शो में कमबैक कर सकती हैं। बता दें कि वह भी एक एपिसोड के 1 लाख 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

3.बबीता जी

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। वो शुरूआत से ही शो के साथ जुड़ी हुई हैं। वो बबीता जी का किरदार निभाती हैं। बबीता जी और जेठालाल की अनोखी दोस्ती फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं। एक एपिसोड के लिए मुनमुन लगभग 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

4.बापू जी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में अमित भट्ट (Amit Bhatt) यानी ‘बापू जी’ का किरदार बहुत पसंद किया जाता है। वे अक्सर शो में अपने संस्कारों का पाठ पढ़ाते हुए नजर आते हैं। बात करें बापूजी की इस शो के लिए फीस की तो वह एक एपिसोड के लिए 70 हजार रुपये चार्ज करते हैं। यानी वो भी एक एपिसोड के लिए अच्छी फीस वसूल रहे हैं।

5.आत्माराम भिड़े

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में ‘आत्माराम भिड़े’ का रोल निभाने वाले एक्टर का असली नाम मन्दार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) है। ये भी शो के अहम किरदारों में से एक हैं। अगर बात की जाए उनकी फीस की तो बताया जाता है कि वो 80 हजार रुपये एक एपिसोड के लिए लेते हैं।

6.पोपटलाल

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में पत्रकार का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक (Shyam Pathak) यानी ‘पोपटलाल’ भी दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आते हैं। वे अक्सर शादी न होने के गम में डूबे हुए नजर आते हैं। वहीं बात करें उनकी फीस की तो हर एक एपिसोड के लिए उनकी फीस लगभग 60 हजार रुपये होती है।

ये भी पढ़ें: “वह तीनों फॉर्मेट का..” टीम इंडिया के इस युवा बल्लेबाज के फैन हुए आशीष नेहरा, तारीफ के बांधे पुल

अपने ही देश के खिलाड़ियों को विराट कोहली के हाथों कुटते हुए देखना चाहता है ये दिग्गज, दिया चौंका देने वाला बयान

Exit mobile version