टीवी इंडस्ट्री का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) काफी समय से दर्शकों का मनपसंदीदा बना हुआ है। (Taarak Mehta) शो का हर एक किरदार सभी फैंस को काफी पसंद आता है। फिर बात जेठालाल की हो या दयाबेन की, भिड़े हो या बबीता हर किरदार फैंस के दिलों में राज कर रहा है। वहीं शो में बच्चों का एक ग्रुप टप्पू सेना है। इस टप्पू सेना में जो बाल कलाकार थे वे अब बड़े हो गए हैं। उनमें एक कलाकार है निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali), जो कि शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाती हुए नजर आ चुकी है। दरअसल सोनू भिड़े अब रीयल लाइफ में बड़ी हो गई है। उनकी तस्वीर देख फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे है। आइये आपको दिखाते है सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली निधि की लेटेस्ट तस्वीरें।
Taarak Mehta की सोनू भिड़े का बदल गया अंदाज
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta) शो में सोनू भिड़े का किरदार निभा चुकी निधि भानुशाली (Nidhi Bhanusali) सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल तारक मेहता शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने सभी के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली। वहीं, हाल ही में सोनू भिड़े की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खास पसंद की जा रही हैं। जिन्हें देखकर फैंस हैरान हो गए हैं। उनका रियल लुक काफी पंसद किया जा रहा है। इसके साथ ही फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे।
सोनू ने पढ़ाई के लिए छोड़ा अभिनय
बता दें टीवी जगत में Taarak Mehta शो से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली निधि ने अपनी पढ़ाई की वजह से यह शो छोड़ा था। 4 साल तक इस शो का हिस्सा रहने के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। उस समय लेक 10वीं क्लास में था उन्होंने परीक्षा के कारण शो छोड़ दिया। वहीं अब सोनू भिड़े उर्फ निधि काफी बड़ी हो गई है, उनका लुक भी काफी बदल गया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है सोनू भिड़ी
आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू भीड़े यानी निधि भानुशाली ने 2 साल पहले शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि इसके बाद भी वह किसी न किसी बातों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। यही कारण है कि आज भी फैन्स रियल लाइफ में निधि भानुशाली को ‘तारक मेहता’ की ‘सोनू’ के नाम से जानते हैं। निधि ने साल 2012 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एंट्री की थी। तब उन्होंने मिस्टर भिड़े की बेटी सोनू भिड़े के रोल में ऐक्ट्रेस झील मेहता को रिप्लेस किया था। लेकिन 2019 में निधि भानुशाली ने शो क्विट कर दिया और तब से सोनू का रोल ऐक्ट्रेस पलक सिधवानी प्ले कर रही हैं।