Posted inक्रिकेट

अफगानिस्तान में क्रिकेट बैन! तालिबान सरकार के फैसला से हैरान हुई दुनिया, राशिद खान समेत सभी खिलाड़ी हुए बेरोजगार

Taliban Government Bans Cricket In Afghanistan
Afghanistan

Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बेहद कम समय में खुद को मजबूत कर लिया है। हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। इतना ही नहीं इससे पहले भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मगर अब इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर शासन कर रही तालिबानी सरकार ने क्रिकेट को बैन लगाने का फैसला लिया है।

Afghanistan में बैन हुआ क्रिकेट

Afghanistan Cricket Team

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के इस्लामिक एमिरेट के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा देश में क्रिकेट खेले जाने से खुश नहीं हैं। उन्होंने इस पर धीरे-धीरे बैन लगाने की घोषणा की है। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन तालिबान सरकार पहले ही देश में महिलाओं के सभी खेलों पर प्रतिबंध लगा चुकी है। ऐसे में उनके लिए पुरुषों के क्रिकेट पर बैन लगाना कोई बड़ी बात नहीं है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिला नया जसप्रीत बुमराह, दिलीप ट्रॉफी में हर गेंद साबित हो रही है आग का गोला, बना बल्लेबाजों का बुरा सपना

विरोध हुआ शुरू

Taliban

हिबतुल्लाह अखुंदजादा क्रिकेट पर बैन लगाना चाहते हैं, क्योंकि यह शरिया कानून के खिलाफ है। मगर एक दूसरा गुट भी है, जो अखुंदजादा का विरोध कर रहा है। इस गुट का नेतृत्व अनस हक्कानी के भाई सिराजुद्दीन हक्कानी कर रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket) में भारी निवेश किया हुआ है। ऐसे में वो अफगानिस्तान में क्रिकेट कि बुझती मशाल के आखिरी रक्षक साबित हो सकते हैं।

खिलाड़ियों को होगा नुकसान

Afghanistan Cricket Team

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) में राशिद खान, मोहम्मद नबी और नवीन उल हक़ जैसे बड़े खिलाड़ी हैं, जो न केवल इंटरनेशनल क्रिकेट बल्कि फ्रेंचाइजी लीग में भी अपना जलवा दिखाते हैं। ऐसे में अगर इनके देश में क्रिकेट बैन होता है, तो यह खेल के लिए बड़ा झटका होगा।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के ग्रेटर नोएडा में है, जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना था। मगर बारिश के कारण पांचों दिन खेल शुरू नहीं हो सका और बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया।

यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर

Exit mobile version