Posted inक्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Team-Announced-For-Australia-Test-Series

Australia Test Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बड़ी टेस्ट सीरीज (Australia Test Series) के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम की कप्तानी उस खिलाड़ी को सौंपी गई है, जो IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहा था। इसके बावजूद उस पर बोर्ड ने भरोसा जताया है और टीम की कमान सौंपी दी है। चयनकर्ताओं ने टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं और कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है।

Australia Test Series: IPL अनसोल्ड को मिली कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Australia Test Series) के लिए टीम की कमान उस खिलाड़ी को मिली है, जिसे आईपीएल (IPL) में भी कोई खरीददार नहीं मिला था, बावजूद इसके चयनकर्ताओं ने उस पर भरोसा जताया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की।

जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज (Australia Test Series) खेलेगी। यह सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 की शुरुआत का संकेत देती है और इसी कारण टीम में व्यापक बदलाव किए गए हैं। टीम की कमान रोस्टन चेज़ को दी गई है।

टीम का उपकप्तान जोमेल वारिकन को बनाया गया है। जॉन कैंपबेल की वापसी से टॉप ऑर्डर को मजबूती मिली है, जबकि केवलॉन एंडरसन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग की भी वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें-लेस्बियन हैं सोनम रघुवंशी, फिर क्यों किया ये सारा कांड? सामने आया चौंकाने वाला सच

तेज़ गेंदबाज़ों की नई ब्रिगेड और स्पिन में अनुभवी संयोजन

गेंदबाज़ी में जेडन सील्स, अल्ज़ारी जोसेफ और शमार जोसेफ मुख्य चेहरे होंगे, जबकि 21 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ जोहान लेन को भी टीम में शामिल किया गया है। अंडरसन फिलिप, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 5 विकेट झटके, वो भी स्क्वाड में हैं।

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कप्तान रोस्टन चेज़ और उपकप्तान जोमेल वारिकन संभालेंगे। दोनों खिलाड़ियों के पास टेस्ट क्रिकेट में लंबा अनुभव है और वे विदेशी पिचों पर भी प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं। टीम को उम्मीद है कि ये जोड़ी मध्य ओवरों में विकेट दिलाएगी।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:

रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलॉन एंडरसन, क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, तेविन इमलाक, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेन, माइकेल लुईस, अंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।

यह भी पढ़ें-अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 39 साल का बूढ़ा खिलाड़ी बना कप्तान

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version