T20 Series: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम का ऐलान हो गया है। इस बार स्क्वॉड में कई बड़े बदलाव देखने को मिले, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलता है। वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार ऑलराउंडर की धमाकेदार वापसी ने भी फैंस को उत्साहित कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए किन खिलाड़ियों की चुना गया है।
ये खिलाड़ी हुए बाहर
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को 1 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलनी है, जिसके लिए टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा के दौरान सबसे बड़ा झटका फैंस को तब लगा जब मिचेल स्टार्क का नाम स्क्वॉड में नजर नहीं आया। क्योंकि उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके अलावा नियमित कप्तान पैट कमिंस भी चोटिल हो गए हैं। वे इस समय लंबर बोन स्ट्रेस से जूझ रहे हैं और रिहैबिलिटेशन पर फोकस कर रहे हैं।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
LSG के खिलाड़ी के हाथों में कमान
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने टीम की कप्तानी मिचेल मार्श को सौंपी है। मार्श आईपीएल में एलएसजी का हिस्सा रहे हैं और वहां से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता से सबका ध्यान खींचा था। अब कंगारू टीम में भी उन्हें कप्तानी का जिम्मा मिला है, जो उनके करियर का बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।
वहीं, पंजाब किंग्स से खेलने वाले मार्कस स्टॉयनिस टीम में वापसी कर रहे हैं। चोट के चलते वह पिछले कुछ समय से बाहर थे, लेकिन अब उनकी फिटनेस ने उन्हें दोबारा ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में जगह दिलाई है। स्टॉयनिस की वापसी से टीम के मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंड विकल्प मजबूत होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की पूरी स्क्वॉड-
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन द्वार्शुइस, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जैम्पा।
यह भी पढ़ें: Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये 11 खिलाड़ी, सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI