Posted inक्रिकेट

सूर्यकुमार यादव से छिनी टीम की कप्तानी, अब हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी टी20 की जिम्मेदारी

Team Captaincy Taken Away From Suryakumar Yadav, Now Hardik Pandya Will Be Responsible For T20

Suryakumar Yadav: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अब खत्म हो चुका है, इस टूर्नामेंट का अंत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को हराकर किया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त दी और तीसरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम किया है.

अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के साथ ही टीम में बड़ा बदलाव होने वाला हैं। दरअसल, सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिलने वाली हैं।

Suryakumar Yadav से छीनी कप्तानी

दरअसल, हम सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया की टी20 कप्तानी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि, आईपीएल 2025 की बात कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल देखा जाए तो हार्दिक पांड्या को मुंबई ने कप्तान बनाया था जिनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब था. ऐसे में इस सीजन के लिए माना जा रहा था कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मुंबई इंडियंस अगला कप्तान बना सकती है जिनके टी-20 में आंकड़े भी बड़े शानदार है लेकिन इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

हार्दिक को जो मुंबई इंडियंस ने जिम्मेदारी दी थी इस सीजन भी वह इस भूमिका में नजर आएंगे और अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. पिछले बार यह टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.

पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक

आपको बता दे कि पिछले सीजन हार्दिक पांड्या के ऊपर स्लो ओवर रेट के नियम के कारण जुर्माना के साथ एक मैच का बैन लगाया गया था. दरअसल मुंबई इंडियंस की टीम तीन बार ओवर रेट में पीछे गई थी. ऐसे में आईपीएल के नियम के अनुसार कप्तान को एक मैच के लिए बैन किया जाता है.

यही वजह है कि आईपीएल 2025 में चाह कर भी हार्दिक पांड्या अपनी टीम के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में यह संभव है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) या फिर अगर जसप्रीत बुमराह टीम में उपलब्ध रहते हैं तो इन खिलाड़ियों को पहले मैच में कप्तानी करने का मौका मिल सकता है.

पिछले सीजन खराब रहा प्रदर्शन

पिछले सीजन अगर टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डाले तो कुल 14 मैचों में मुंबई ने केवल चार मैच जीते थे और 10 मैंचो में हार का सामना करना पड़ा था. यह टीम पिछले सीजन प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही जहां कप्तान हार्दिक को फैंस की नाराजगी की झेलनी पड़ी. यही वजह है कि कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी इस गलती को सुधारते हुए इस साल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि पुरानी गलतियों को दोहराने से बचा जा सके.

Read Also: दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, केएल राहुल को नजरअंदाज कर 150 मैच खेलने वाले को सौंपी कमान

Exit mobile version