Australia: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस स्क्वाड में कई नए चेहरों को मौका मिला है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के स्टार खिलाड़ियों का चयन। IPL में दमदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। टीम में युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन है।
Australia के खिलाफ सीरीज में RCB स्टार्स को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी-20 सीरीज में इस स्क्वाड में आईपीएल फ्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार्स को भी मौका मिला है। ये सभी आईपीएल में प्रभाव छोड़ चुके हैं और अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
दरअसल यहां बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया (Australia) और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी-20 सीरीज की, जिसके लिए वेस्टइंडीज टीम में RCB के लिए खेल चुके शिमरोन हेटमायर (2019), शेरफेन रदरफोर्ड (2022), अल्ज़ारी जोसेफ (2024) और रोमारियो शेफर्ड (2025) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-37 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस सीरीज के बाद कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट
शाई हॉप को मिली कप्तानी, संतुलित स्क्वाड पर फोकस
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज़ शाई हॉप को सौंपी गई है, जो अपनी शांत नेतृत्व शैली और स्थिर बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं।
स्क्वाड में युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है। टीम में आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और शिमरोन हेटमायर जैसे दिग्गज टी20 विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनकी मौजूदगी टीम को मजबूती और गहराई देती है।
गेंदबाज़ी में विविधता और अनुभव का मेल
गेंदबाजी विभाग में भी वेस्टइंडीज ने संतुलन साधा है। स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी अकील हुसैन और गुडाकेश मोती के कंधों पर होगी, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी में अल्ज़ारी जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड और रोमारियो शेफर्ड जैसे आक्रामक गेंदबाज़ मौजूद रहेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजेता साबित हो सकते हैं।
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है-
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-रद्द होगी पाकिस्तान की सीरीज! बोर्ड के साथ तनातनी के बाद ठुकराई गई कार्यक्रम में बदलाव की मांग