Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के इन 10 खिलाड़ियों ने वनडे में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में विराट कोहली हैं नंबर 2 पर शामिल 

Team-India-10-Players-Who-Have-Scored-Most-Odi-Runs

7. मोहम्मद अज़हरुद्दीन

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) सातवें स्थान पर हैं। अज़हर ने 1985 में अपना वनडे डेब्यू किया और उनका करियर 16 साल का रहा। वह अपने दौर में भारत के अग्रणी खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने साल 1985-2000 तक 334 वनडे मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए। उन्होंने 7 शतक और 58 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 174 मैचों में भारत की कप्तानी भी की और उनमें से 94 में जीत हासिल की।

Exit mobile version