Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2026 में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस दौरे को लेकर बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने इस बार फिटनेस और फॉर्म दोनों पर खासा जोर दिया है। टीम इंडिया (Team India) में कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ ऐसे युवा भी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने अपनी दमदार फिटनेस और शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया है।
रोहित शर्मा के हाथों में होगी कमान!
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में नजर आ सकती है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है। बल्लेबाज़ी विभाग में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी शामिल हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल को टीम में जगह मिली है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा टीम की मजबूती हैं, वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, हैंडशेक को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान
गेंदबाजी विभाग की बुमराह करेंगे अगुवाई
गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करेगी। इनके साथ अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टीम (Team India) के लिए घातक हथियार साबित हो सकते हैं। इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने खासकर फिटनेस टेस्ट पर जोर दिया और जिन खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट और अन्य ट्रेनिंग में शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें प्राथमिकता दी गई।
फिटनेस में इन चार खिलाड़ियों को मौका
टीम इंडिया (Team India) में जिन खिलाड़ियों की फिटनेस और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन सबसे ज्यादा चर्चा में है, उनमें हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का नाम शामिल हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने न केवल मैदान पर प्रदर्शन से बल्कि अपने एथलेटिक लुक से भी फैन्स को प्रभावित किया है। यही वजह है कि टीम इंडिया का यह नया रूप बांग्लादेश दौरे पर बेहद दमदार नज़र आ रहा है।
टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि यह सीरीज खिलाड़ियों को अच्छा मैच प्रैक्टिस देने के साथ-साथ युवा और सीनियर खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाने में मददगार साबित होगी।
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार भारत के आगे झुका पाकिस्तान, PCB चीफ ने मांगी माफी, कहां – ‘एशिया कप में जो हुआ….’