Team India: अगले साल टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज 2021-22 में खेली गई थी। इस दौरे के कार्यक्रम पहले ही आ गए थे। दोनों ही टीमों के बीच पहला मैच 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक खेला जाएगा। बता दें कि इस दौरे पर इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे 5 खिलाड़ियों की वापसी होगी। वहीं इस दौरे पर 2 संन्यास ले चुके खिलाड़ी भी खेलेते हुए दिखाई देंगे।
इंग्लैंड दौरे पर ऐसा रहेगा कार्यक्रम

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। बता दें कि इन दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। बता दें कि इस दौरे के कार्यक्रमों का पहले ही बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया था। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक, दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से 6 फरवरी तक, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से 19 फरवरी तक, चौथा टेस्ट 23 फरवरी से 27 फरवरी तक व पाचवां और अंतिम टेस्ट 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा। यह दौरा अफगानिस्तान सीरीज के ठीक बाद खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की से रचाई शादी, तो PM नरेंद्र मोदी से आर्टिकल 370 के लिए कहा शुक्रिया, जानिए क्यों
रवींद्र जडेजा के हाथों में हो सकती है कमान

भारतीय टीम जब अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी तो उनके सामने बैजबॉल की चुनौती होगी। गौरतलब है कि अंग्रेजी टीम ने टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक तरीके से खेलना जबसे शुरु किया है, तब से वह और भी खतरनाक हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में रहने वाली है। जाहिर है कि वह काफी समय से टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मैट खेलते आ रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट की अगर बात करें तो जडेजा ने 67 मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। यानि उनके पास अच्छा खास अनुभव है।
इंग्लैंड दौरे पर ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल 5 टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय श्रंखला खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अफगानिस्तान दौरे के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई रवींद्र जडेजा के हाथों में हो सकती है। वहीं इस दौरे की अहमियत को देखते हुए मनोज तिवारी और अंबाती रायडू अपने संन्यास से वापस आकर खेलेंगे। टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी रहने वाली है।
बल्लेबाज: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और शुभमन गिल (कप्तान) के कंधों पर होगी। वहीं मध्यक्रम में रन बनाने का भार चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी, अंबाती रायडू, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) पर होगा।
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, जयंत यादव टीम इंडिया (Team India) की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।
गेंदबाज: गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, उमेश यादव, नवदीप सैनी संभालेंगे। बता दें कि दूसरे स्पिनर के तौर पर अमित मिश्रा खेलेंगे।
इंग्लैंड दौरे पर भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम:
शिखर धवन, शुभमन गिल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी, अंबाती रायडू, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, उमेश यादव, नवदीप सैनी।
केन विलियमसन को मिला धोनी की टीम का साथ, ये 5 खिलाड़ी भी करोड़ों में बनने जा रहे CSK का हिस्सा