Team India 15 Squad Announced For Australian Tour Sanju Samson Got Captaincy Pant Returns

Team India: विश्व कप (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। यही वो सीरीज होगी जिसमें विश्व कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की असली परीक्षा होगी। बता दें कि इस श्रंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। संजू सैमसन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं इस श्रंखला में चोटिल खिलाड़ियों जैसे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है। आइए देखें टीम…

ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारतीय टीम की कोशिश विश्व कप से पहले ऐसी टीम बनाने की होगी जो उन्हें विश्व कप जिता सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरा ऐसा है जहां ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस को आंका जाएगा। उस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) दौरे पर उन खिलाड़ियों की संख्या अधिक होगी जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरे के कार्यक्रम आ चुके हैं। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे 22 सितंबर, दूसरा वनडे 24 सितंबर व आखिरी वनडे 27 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: SL vs PAK: श्रीलंका के घर में घुसकर पाकिस्तान ने किया दहन, बल्ले-गेंद से मचाई तबाही, दूसरे टेस्ट में 222 रन और पारी से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

संजू सैमसन के हाथों में होगी कप्तानी

Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेलने उतरेंगे। इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना अधिक होगी। जाहिर है कि इस श्रंखला के बाद भारतीय टीम विश्व कप खेलने उतरेगी जिसका आयोजन इस दफा भारत में हो रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा व हार्दिक पांड्या के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को विश्व कप के चलते आराम दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया (Team India) जब एशिया कप के बाद और विश्व कप से पहले कंगारुओं के खिलाफ 3 वनडे खेलेंगी तब इस दौरे पर श्रेयस अय्यर-ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

बल्लेबाज: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलने उतरेगी, तब तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की उम्मीद है। ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हो सकती है। वहीं मध्यक्रम में रन बनाने का काम तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत व संजू सैमसन (विकेटकीपर) करेंगे।

गेंदबाज: गेंदबाजी की अगर बात करें तो तेज गेंदबाजी का भार दीपक चाहर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर के ऊपर होगा। टीम में अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर मौजूद होंगे। इस तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व दीपक चाहर करेंगे। शिवम दूबे ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम

शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दूबे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

वर्ल्ड कप 2023 में अब 15 अक्टूबर नहीं, इस डेट को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जय शाह ने किया कन्फर्म