Team India: मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जो भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, पर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार अपने आप को साबित तो कर रहे हैं लेकिन बीसीसीआई उन्हें टीम में मौके नहीं दे रही है.
यही वजह है कि अब यह खिलाड़ी भारत छोड़कर विदेशी टीम के लिए क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, जिनका लक्ष्य यही होगा कि विदेशी सरजमीं पर शानदार तरीके से क्रिकेट खेल कर वह अपनी नेशनल टीम में दोबारा से वापसी करें. इससे पहले कई खिलाड़ियों ने इस तरीके को अपनाकर टीम (Team India) में दोबारा से वापसी की है. देखा जाए तो इसमें भारत के दो धुरंधर खिलाड़ी शामिल है जो अब विदेशी धरती पर खेलते नजर आएंगे.
Team India: केएस भरत
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत जो काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं अब वह इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, जिन्होंने सरे चैंपियनशिप 2025 के लिए लंदन के डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है. दरअसल ऋषभ पंत की जब से क्रिकेट में वापसी हुई है, इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने साफ तौर पर नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है.
यही वजह है कि अब विदेशी सरजमीं पर खेल कर यह खिलाड़ी टीम में कम बैक करना चाहेगा. भारत के लिए 2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले केएस भरत ने 13 महीने पहले भारत के लिए मुकाबला खेला था.
युजवेंद्र चहल
आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में होने वाले काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटन शायर टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. लगातार टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे चहल के लिए यह फैसला उनके करियर को लेकर काफी अहम होगा क्योंकि कई खिलाड़ियों ने काउंटी चैंपियनशिप में अपने आप को साबित करते हुए कई मौके हासिल किए हैं.
इससे पहले देखा जाए तो कैंट के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने के बाद चहल ने डर्बी शायर के खिलाफ 99 रन देकर 9 विकेट लिए थे जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जाता है. लगातार आईपीएल में अपने आप को साबित करने के बावजूद भी जब चहल को इस तरह नजर अंदाज किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में इस खिलाड़ी के पास विदेशी सर जमीन पर खेलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.