Posted inक्रिकेट

इन 4 खिलाड़ियों ने छोड़ा क्रिकेट खेलने का सपना, बिना आखिरी मैच खेले ही लेंगे टीम इंडिया से संन्यास

Team-India-4-Stars-Retire-Without-Farewell

Team India: हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो मैदान पर खेले, तालियों की गूंज में विदाई ले और देश की जर्सी को गर्व से उतारे। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं, जिनका करियर चुपचाप, बिना विदाई के खत्म हो जाता है। टीम इंडिया (Team India) के चार ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और अब बिना आखिरी मैच खेले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की ओर बढ़ रहे हैं। आईये जानते हैं ये 4 खिलाड़ी कौन हैं—

उमेश यादव: Team India के साइलेंट वॉरियर का अंत

तेज गेंदबाज़ उमेश यादव ने टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम योगदान दिया है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनकी वापसी की संभावना भी धुंधली नजर आती है।

उमेश ने भारत के लिए 57 टेस्ट में 170, 75 वनडे में 105 और 9 टी20 में 12 विकेट झटके हैं। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2023 में आया था और तब से वो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उमेश भी बिना विदाई मैच खेले संन्यास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-एक साथ दूल्हा बनेंगे हिंदू-मुस्लिम यार, हीरोइनों संग विदेश में रचाएंगे ब्याह, एक है करोड़ों का मालिक

इशांत शर्मा: लंबे स्पैल के बाद अब करियर की अंतिम गूंज

टीम इंडिया (Team India) के सबसे अनुभवी टेस्ट तेज़ गेंदबाजों में शामिल इशांत शर्मा ने 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने का गौरव हासिल किया, लेकिन 2021 के बाद से वो टीम से बाहर हैं। उनकी वापसी की संभावना भी लगभग समाप्त मानी जा रही है।

इशांत (Ishant Sharma) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 105 टेस्ट में 311 विकेट, 80 वनडे में 115 और 14 टी20 में 8 विकेट लिए हैं। लंबे समय से मैदान से दूरी बनाए रखने वाले इशांत का करियर अब अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है।

चेतेश्वर पुजारा: दीवार के बाद अब पर्दा गिरने को तैयार

चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाते हैं, लेकिन समय और फॉर्म की मार ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। पुजारा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2023 में खेला था, और उसके बाद से वो चयनकर्ताओं की योजना से बाहर हैं।

उन्होंने 103 टेस्ट में 7195 रन बनाए, जिसमें कई यादगार पारियां शामिल रहीं। हालांकि वनडे में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में 51 रन ही बनाए। अब संकेत यही हैं कि पुजारा भी बिना आखिरी मैच खेले विदाई लेंगे।

भुवनेश्वर कुमार: स्विंग का जादूगर भी अब पर्दे के करीब

भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाज़ी ने भारत को कई बार जीत दिलाई है, लेकिन चोटों और युवा गेंदबाज़ों की तेजी से एंट्री ने उनके लिए दरवाज़े लगभग बंद कर दिए हैं। उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 खेले हैं।

पिछले एक साल से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम से बाहर हैं और घरेलू क्रिकेट में भी सीमित भूमिका में नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके करियर का अंत भी बिना आधिकारिक विदाई मैच के हो सकता है।

यह भी पढ़ें-Asia Cup 2025: भारत की टीम का खाका तैयार, 11 खिलाड़ी फिक्स, बाकी 4 के लिए घमासान शुरू

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version