Posted inक्रिकेट

5 फ्लॉप भारतीय क्रिकेटर और खूबसूरत पत्नियां, हॉटनेस देख बॉलीवुड एक्ट्रेस भी जलकर हो जाए राख 

Team India'S 5 Flop Cricketers And Beautiful Wives
Team India's 5 flop cricketers and beautiful wives

Team India : क्रिकेट और बॉलीवुड का बहुत ही पुराना नाता रहा है। अक्सर यह देखा जाता है कि भारतीय खिलाड़ियों (Team India) के अफेयर ज्यादातर बॉलीवुड की हसीनाओं और नामी मॉडलों के साथ में ही बढ़ती है। हाल ही में इन दिनों अब भारतीय टीम के कुछ उन फ्लॉप खिलाड़ियों की सूची आई है जिनकी पत्नी बेहद खूबसूरत है और वह बिल्कुल स्वर्ग की अप्सरा समान लगती है। भले ही यह भारतीय खिलाड़ी (Team India) क्रिकेट में अपने करियर को ज्यादा नहीं खींच पाए हो लेकिन जीवन साथी के रूप में उन्हें बहुत ही हसीन पत्नी मिली है। आइए तो आज ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं जो खेल के मैदान पर तो फ्लॉप रहे लेकिन असल जिंदगी में हिट साबित हुए…..

मनोज तिवारी

Manoj Tiwari With Wife

मनोज तिवारी (Manoj tiwari) भारतीय टीम (Team India) के उन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका है। भारत के लिए 12 एकदिवसीय मुकाबले और तीन टी-20 मुकाबले खेल चुके मनोज तिवारी इन दिनों अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चा में है जिनका नाम सुष्मिता रॉय है। सोशल मीडिया पर जब भी मनोज तिवारी की खूबसूरत पत्नी की झलक लोगों को देखने को मिलती है तो सभी लोग उन्हें देखकर दीवाने हो जाते हैं।

अशोक डिंडा

Team India Plyer Ashok Dinda With Wife

भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी अशोक डिंडा (Ashok dinda) का क्रिकेट करियर भी ज्यादा लंबा नहीं चल सका। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 13 एकदिवसीय मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किया। अपने करियर से ज्यादा यह खिलाड़ी अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चा में रहता है जिनका नाम श्रेयासी रुद्रा है। जिस किसी की भी नजर उनकी पत्नी के ऊपर जाती है तब सभी लोग उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाते हैं।

परविंदर अवाना

परविंदर अवाना (Parvindar awana) भारतीय टीम (Team India) की तरफ से बस दो टी-20 मुकाबले खेल सके। इस खिलाड़ी की पत्नी के बारे में आपको बता दें कि उनका नाम संगीता कसाना है और वह पेशे से एक इंस्पेक्टर है। खूबसूरती के मामले में भी परविंदर अवाना की पत्नी बॉलीवुड की हसीनाओं को काफी पीछे छोड़ देती है।

विनय कुमार

भारतीय टीम (Team India) के एक समय में सबसे अहम सदस्यों में से एक विनय कुमार (Vinay kumar)की पत्नी रिचा शर्मा भी बेहद खूबसूरत है। रिचा शर्मा ब्लॉगिंग और लेखन का काम करती है और उनकी खूबसूरती के आगे भी बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियां बिल्कुल फीकी नजर आती है। सोशल मीडिया पर अक्सर विनय कुमार और उनकी पत्नी ऋचा शर्मा की तस्वीर सामने आती रहती है।

स्टुअर्ट बिन्नी

Stuart Binny And Mayanti Langer

भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart binny) की पत्नी मयंती लैंगर एक जाना पहचाना नाम है। क्रिकेट एंकर के तौर पर वह कई साल आईपीएल के समारोह में नजर आ चुकी है। स्टूअर्ट बिन्नी का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और मौका मिलने पर उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन उनकी पत्नी की वजह से अक्सर वह लोगों के बीच सुर्खियों में आ जाते हैं।

ये भी पढ़े: धोनी से पंगा लेना इन 3 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, हमेशा के लिए हुए टीम इंडिया से बाहर

Exit mobile version