Team India Announced For Australia Series
Team India announced for Australia series

टीम इंडिया (Team India) फ़िलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने श्रीलंका गई हुई है। 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह टूर्नामेंट काफी अहम माना जा रहा है। एशिया कप में भाग ले रही सभी टीमों के पास वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम मौका देने का अच्छा मौका होगा। हालांकि, टीम इंडिया (Team India) के पास वर्ल्ड कप से पहले खुद को तैयार करने का एक और मौका होगा।

दरअसल, 17 सितंबर को एशिया कप समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी। आइये आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस श्रृंखला में रोहित शर्मा के 6 दोस्त भारतीय स्क्वाड में नजर आ सकते हैं।

महत्वपूर्ण है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितम्बर, दूसरा मुकाबला 24 सितम्बर और तीसरा मुकाबला 27 सितम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को 30 सितम्बर को इंग्लैंड और 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच खेलने हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दौरान ही कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन का निर्धारण करना होगा। वहीं, चयनकर्ताओं के ऊपर भी यह जिम्मेदारी रहेगी कि वो इस श्रृंखला के लिए उन खिलाड़ियों का चयन करें, जो वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में या तो चुने जा सकते हैं या फिर बैकअप प्लेयर के रूप में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चाहकर भी इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर नहीं कर सकते हैं रोहित शर्मा, हर टूर्नामेंट में निभाता हैं युवराज सिंह की भूमिका 

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के ये दोस्त होंगे स्क्वाड में शामिल

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, रोहित और द्रविड़ के 6 दोस्तों को मिला मौका, तो अय्यर हुए बाहर
Suryakumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में वर्ल्ड कप के लिए चयनित स्क्वाड के आधार पर ही टीम चुनी जाएगी। ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के इन 6 दोस्तों ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल और शुभमन गिल को मौका मिलना निश्चित है।

इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज के मुकाबले से पहले चोटिल हुए श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया समेत पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। उनके स्थान पर ही तिलक वर्मा को स्क्वाड में जगह दी जाने की संभावना है।

ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेगा उनका ही चेला! वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का बनेगा हेड कोच