Team India Announced For Border Gavaskar Trophy 2024 Rohit Virat Out Hanuma Vihari Returns

Team India: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। यहां टीम इंडिया (Team India) को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा चुका है जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। सीरीज का दूसरा टेस्ट आज यानि 20 जुलाई से खेला जाएगा। इस सीरीज में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयसवाल और ऋतराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इससे एक बात तो साफ हो गई कि अगले साल होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सीनियर सहित युवाओं को भी मौका दिया जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी भारतीय टीम

Team India
Team India

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से दूसरा टेस्ट शुरु होगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी। टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में 1-0 से आगे है। उनकी कोशिश दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज इस सीरीज में पिछड़ रही है। ऐसे में कैरीबियाई टीम श्रंखला को बराबर करने को देखेगी। पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) के शतकवीर रहे युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल से एक बार फिर सबको उम्मीदें होंगी कि वह बेहतर प्रदर्शन करें। देखना है दूसरे टेस्ट में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो जीत किसके पक्ष में जाती है।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के ये 5 खिलाड़ी कभी नहीं खेल पाए वनडे विश्व कप का कोई मैच, 1 तो बस रह गया पानी पिलाता

अगले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया

Team India
Team India

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हीं में से कुछ खिलाड़ी जैसे यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़। इन खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सेलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल किया। यशस्वी जयसवाल ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ अपने चयन को सही साबित किया। हालांकि इसके अलावा भी कई खिलाड़ी रहे जिनको जगह नहीं मिली। ऐसे में अगले साल जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी तो युवा खिलाड़ियों सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी होगी।

इन खिलाड़ियों को लंबे समय बाद टीम में वापसी होगी

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

अगले साल भारतीय टीम को कई दौरे करने हैं। इन्हीं में से एक दौरा ऑस्ट्रेलिया का होगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रंखला खेली जाएगी। हालांकि इसके कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हुई है। दरअसल पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इतना ही नहीं 1992 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली की हमेशा के लि छुट्टी हो सकती है। वहीं चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत व हनुमा विहारी की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी।

भारत की बेटियों ने बांग्लादेश को दिखाई उसकी सही औकात, लिया धोनी का 8 साल पुराना बदला