Team India Announced For Icc World Cup 2023 4 Old Players Out This All Rounder Will Be Captain

World Cup 2023: भारत में इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। इसी बीच विश्व कप के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों का नाम इस सूची में है।

भारत इस दिन करेगा अपने अभियान की शुरुआत

World Cup 2023

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। कुछ कार्यक्रमों का खुलासा कर दिया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच 15 अक्टूबर होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: IPL 2024 में जीत के लिए RCB ने उठाया बड़ा कदम, इन 4 फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर

विश्व कप के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम

World Cup 2023
World Cup 2023

विश्व कप (World Cup 2023) इस साल भारत में आयोजित होगा। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए।ऐसे में टीम मैनेजमेंट मजबूत से मजबूत टीम बनाने को देखेगी। टीम इंडिया की अगर बात करें तो कप्तानी का दारोमदार हार्दिक पांड्या के हाथों में होगा। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे शुभमन गिल। मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों पर होगी। ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे दो बेहतरीन ऑलराउंडर भारत के पास हैं। स्पिन की जिम्मेदार आर अश्विन पर होगी। वहीं तेज गेंदबाजी में अपनो योगदान देंगे मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।

विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), और शार्दुल ठाकुर।

 

शोएब अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये भारतीय गेंदबाज, 165kmph की स्पीड से बॉल कराने की क्षमता