Posted inक्रिकेट

गिल होंगे कप्तान, यशस्वी उपकप्तान, वैभव-सहवाग के बेटों को मिला डेब्यू, श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल

Team India Announced For Ind Vs Sl 3 Odi Series, Shubman Gill Will Be The Captain

IND vs SL : भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में रहकर टेस्ट सीरीज खेल रही है इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगी। वहीं इसके बाद आने वाले साल के लिए टीम का कैलेंडर तैयार हो चुका है। जहां भारतीय टीम को कईं महत्वपूर्ण देशों के साथ सीरीज में हिस्सा लेना है। उसमें से एक श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) होने वाली एकदिवसीय मैचों की सीरीज है। इस सीरीज में सभी की नजर हैं।

क्योंकि इस साल हुई श्रृंखला में श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराया था। जिसका बदला लेने के लिए टीम अभी से अपनी तैयारी में लगी हुई है। जिसके लिए इस बार नए चेहरों को मौका मिल सकता हैं।

IND vs SL : युवाओं को मिलेगा मौका

श्रीलंका के खिलाफ भारत (IND vs SL) एक अपनी नई युवा टीम चयनित करने जा रही है। इस टीम में कईं युवा खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं। युवा खिलाड़ी और उनके जोश से सजी इस टीम से आशा की जा रही है कि ये टीम एकदिवसीय सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन करेगी। इस टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे। साथ ही खिलाड़ियों को टीम में नईं जिम्मेदारी भी दी जाएगी। टीम में आने वाले युवा खिलाड़ियों के जोश के बलबूते पर टीम श्रीलंका के खिलाफ अगली एकदिवसीय सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी।

गिल और यशस्वी को मिलेगी टीम की कमान

टीम में गिल और यशस्वी जैसे खिलाड़ियों को चुनना टीम (IND vs SL) के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। इसके साथ ही इन दोनों को कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी जा सकेगी। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो टीम में एक पूर्व खिलाड़ी का बेटा भी डेब्यू करने जा रहा है। जिसके बलबूते पर टीम का पूरा दारोमदार रहने वाला है। टीम में जितनी भागीदारी उस खिलाड़ी कि रहने वाली है उतनी किसी कि नहीं होगी। टीम में बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी क्रम में भी बदलाव देखा जा सकेगा।

सहवाग का बेटा भी करेगा इस सीरीज से डेब्यू

पूर्व खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल होंगे। बता दें आर्यवीर क्रिकेट की दुनिया में कदम रख चुके हैं। इतना ही नहीं वह भी अपने पिता कि तरह ही धुरंधर बल्लेबाजी करते दिखाई देते है। फिलहाल उनका प्रदर्शन कूच बिहार ट्रॉफी में नजर आया है। जहां उन्होंने दिल्ली कि तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक लगाया है। इसके साथ ही उन पर क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारियों कि नजर पद चुकी है। और वह भी अब जल्द ही टीम (IND vs SL) में अपनी जगह बनाने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें : 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी अक्षय कुमार की ये फिल्म, देखने से पहले जान लें पूरी कहानी

Exit mobile version