Team India: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां उन्हें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 सीरीज खेलनी है।इस साल टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप, एशियन गेम्स व विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलना है। वहीं विश्व कप के बाद दिसंबर में टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों इसके कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। आइए एक नजर डालते हैं वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम के ऊपर।
साउथ अफ्रीका के साथ पहला वनडे 17 दिसंबर को
बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 10 दिसंबर, दूसरा टी20 12 दिसंबर, तीसरा टी20 14 दिसंबर। इसके बाद पहला वनडे 17 दिसंबर, दूसरा वनडे 19 दिसंबर, तीसरे वनडे 21 दिसंबर। टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, एवं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, रातों-रात PCB का चीफ सेलेक्टर बना ये खिलाड़ी
सूर्यकुमार के हाथों में होगी कप्तानी

इस साल टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाले है। विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी। 17 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरु होगी। इस दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम की कमान सौंपी गई है। गौरतलब है कि वह कुछ समय से टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ जोकि एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे उन्हें साउथ अफ्रीकी दौरे पर उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है।
ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) अपना पहला एकदिवसीय मैच 17 दिसंबर को खेलेगी। इस सीरीज में भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की अगर बात करें तो यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी विराट कोहली, कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत के हाथों में होगी। हार्दिक पांड्या व रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी। टीम में एक स्पिनर युजवेंद्र चहल होंगे।
साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।