Team Announced For T20 Against Australia, Shreyas Iyer Becomes Captain

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को शुरू होने में अब महज कुछ घंटो का समय शेष रह गया है। इस बार यह मेगा इवेंट भारतीय सरजमीं पर हो रहा है। ऐसे में क्रिकेट पंडित और कई पूर्व खिलाड़ियों के मुताबिक बतौर मेजबान टीम इंडिया के लिए ख़िताब जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है। वहीं, भारतीय फैंस को भी उम्मीद है कि रोहित एंड कंपनी पिछले 10 सालों का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार ख़त्म करेगी।

हालांकि, अगर भारत इस बार भी ख़िताब जीतने में असफल रहता है, तो फैंस को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक इन्तजार करना पड़ेगा। मगर चयनकर्ताओं को इसके लिए तैयारी अभी से शुरू करनी होगी। भारत को आगामी वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस श्रृंखला के दौरान टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव नजर आ सकते हैं।

हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को मिलेगा कप्तानी से ब्रेक

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से टी20 प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने पांड्या के नेतृव पर सवाल खड़े किए। मगर, चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए हार्दिक पांड्या को उप कप्तान नियुक्त कर बता दिया है कि वे उनकी दूरगामी योजना का हिस्सा हैं। वहीं, रोहित शर्मा सिर्फ वनडे और टेस्ट प्रारूप में टीम की अगुवाई कर रहे हैं, अब टी20 स्क्वाड में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन है।

अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को काफी सारे मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेक दिया जा सकता है, क्योंकि इसके बाद वे लगातार मैच खेलेंगे।

श्रेयस अय्यर को मिलेगी कप्तानी

Shreyas Iyer Icc World Cup 2023
Shreyas Iyer Icc World Cup 2023

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एशिया कप 2023 के जरिए लम्बे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वापसी के बाद से अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अगुवाई करने का मौका मिल सकता है।

साथ ही अय्यर को कप्तानी का काफी अनुभव भी है। दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस एयर के नेतृत्व में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की भी अगुवाई की है। साथ ही अय्यर टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या के डिप्टी बनने के भी दावेदार हैं।

रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों की होगी टीम से छुट्टी

Rinku Singh
Rinku Singh

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला और टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। फ़िलहाल वे एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने चीन गए हुए हैं। अगर वहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो आने वाले व्यस्त सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टी20 सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है।

रिंकू सिंह के अलावा जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल हुए मुकेश कुमार की भी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है। वे मौकों का सही फायदा नहीं उठा सके और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके अलावा रवि बिश्नोई और जितेश शर्मा की भी टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है। रवि बिश्नोई के स्थान पर सबसे सफल भारतीय टी20 स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। वहीं, केएल राहुल अब फिट हो चुके हैं, तो जितेश शर्मा का बाहर होना भी लगभग तय है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। युजवेंद्र चहल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। तिलक वर्मा को इससे पहले एशिया कप 2023 में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल सके।

वहीं, चहल भी टीम में जगह बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ मौके अवश्य मिले थे, लेकिन वे इस प्रतिभाशाली गेंदबाज के टैलेंट को आंकने के लिए काफी नहीं है। चयनकर्ता उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अंतिम मौका अवश्य दे सकते हैं।

ऐसी हो सकती है भारतीय स्क्वाड

Shubman Gill
Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को पारी शुरू करने का जिम्मा मिल सकता है। इसके अलावा ईशान किशन भी सलामी बल्लेबाज की विकल्प रहेंगे। वहीं, मध्यक्रम का भार तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के ऊपर होगा। ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। ऐसे में युजवेंद्र चहल का भी प्लेइंग एलेवन में शामिल होना तय है। तेज गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों के ऊपर होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –

Team India
Team India

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शिवम मावी, शिवम दुबे।