Team-India-Announced-For-T20-Series-Against-Australia-Surya-Became-The-Captain

टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेल रही है, जहां अब तक उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। मगर अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। सेमीफाइनल और फाइनल समेत कुल 3 मैच शेष हैं।

हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद भी क्रिकेट फैंस के रोमांच पर ब्रेक नहीं लगेगा। क्योंकि आगे आने वाले कई महीनों तक तक टीम इंडिया (Team India) का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्हें वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है।

सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम

Team India
Team India

लगभग डेढ़ महीने तक वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलने वाली वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों की टीम को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। ऐसे में यह अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का भी सही मौका होगा। हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को नीली जर्सी वाली टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

इतना ही नहीं शिखर धवन और संजू सैमसन को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति खुद को साबित करने का एक आखिरी मौका दे सकती है। दरअसल, अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसके पहले चयनकर्ता सभी खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना

ऋषभ पंत की भी होगी वापसी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो सकती है। अक्सर देखा गया है कि लम्बी चोट के बाद खिलाड़ी टी20 प्रारूप से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हैं और ऋषभ भी ऐसा ही कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्न्नम में, दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में, तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में, चौथा मैच 1 दिसंबर को नागपुर और आखिरी मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर