Team India: आने वाला साल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। अमेरिका व वेस्टइंडीज इस टूनामेंट की मेजबानी करने वाली है। पहली बार ऐसा होगा जब 20 टीमें इसमें शिरकत करेंगी और खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। सभी टीमों ने इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारियों शुरु कर दी हैं। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो उन्होंने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
Team India इस दिन करेगी अभियान की शुरुआत
अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2023) खेला जाएगा। वहीं इसके अलावा आईसीसी अंडर-19 मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी आयोजन किया जाएगा। साउथ अफ्रीका इसके मेजबानी करने जा रही है। पिछले दिनों इस टूर्नामेंट के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया। 19 जनवरी को टूर्नामेंट का पहला मैच आयरलैंड और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बता दें कि वह ग्रुप-ए में है, जिसमें उनके अतिरिक्त बांग्लादेश, अमेरिका और आयरलैंड है। टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा।
Team India ने किया अपने स्क्वॉड का ऐलान
बीसीसीआई ने अगले साल 19 जनवरी से होने वाले आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। एक बार फिर उदय सहारन के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। गौरतलब है कि वह दुबई में हुए अंडर-19 एशिया कप में भी टीम के कप्तान थे। बता दें कि वह साउथ अफ्रीका में होने वाले ट्राई सीरीज में भी भारत की अगुवाई करेंगे जिसमें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड शिरकत करेंगी। वहीं वर्ल्ड कप टीम की अगर बात करें तो प्रेम देवकर, अंश गोसाई और मोहम्मद अमान को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है। आइए एक नजर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड के ऊपर डालें।
टीम इंडिया (Team India):
उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रूद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, मुरुगन अभिषेक, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।
स्टैंडबाई- प्रेम देवकर, अंश गोसाई और मोहम्मद अमान।