Team India Announced For Test And Odi Against South Africa Not Rohit Sharma This Player Became The Captain

Team India: भारतीय टीम को इस साल आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप खेलना है। भारत में ही इसका आयोजन होना है। पिछली बार साल 2011 में भारत ने विश्व कप की मेजबानी की थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) चैंपियन बनी थी। ऐसे में तमाम भारतीय फैंस को इस बार भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम से उसी करिश्मे की उम्मीद होगी। बता दें कि इसके बाद साल के अंत में भारत साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी। यहां उन्हें तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहले टी20 श्रंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वॉड पर आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर कुछ ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

टीम इंडिया (Team India) इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है। इसके बाद उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है। उसके बाद भारतीय टीम साल के आखिर में साउथ अफ्रीका जाएगी। दोनों ही टीमें तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए कार्यक्रमों का ऐलान पहले ही कर दिया था। पहले टी20 श्रंखला खेली जाएगी। पहला टी20 10 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जाएगा। तीसरा टी20 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा एकदिवसीय 19 दिसंबर को खेला जाएगा। तीसरा एकदिवसीय 21 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों दल क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मैट यानि टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

पिछले दौर पर ऐसा रहा था दोनों टीमों का हाल

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी तो उनके सामने वहां के हालातों के साथ सामंजस्य बिठाने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। सबसे बड़ी परीक्षा भारतीय बल्लेबाजों की होगी। दरअसल वहां की पिच में बाउंस के साथ-साथ असमतल उछाल देखने को मिलती है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पास नॉर्खिया व रबादा जैसे कई खतरनाक गेंदबाज हैं जो 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। पिछली बार दोनों टीमों का आमना-सामना 2022 में हुआ था जब दोनों के बीच तीन वनडे व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। पहले टी20 में भारतीय टीम ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया (Team India) ने 16 रनों से मुकाबले के साथ सीरीज भीअपने नाम कर लिया। आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 49 रनों से जीता था। भारत ने श्रंखला 2-1 से जीत लिया था। इसके अलावा एकदिवसीय सीरीज की अगर बात करें तो यहां भी टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी रहा था। भारत ने 3 वनडे मैचों की श्रंखला को 2-1 से जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 फाइनल के लिए अगरकर ने किया नई 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 9 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को विदेश में भेजा बुलावा

रोहित शर्मा से छिन सकती है कप्तानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा के हाथों में इस समय टीम इंडिया (Team India) की कमान है। उनके कंधों पर इस साल काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। गौरतलब है कि इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाना है। भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। पिछली बार जब 2011 में भारत ने विश्व कप का आयोजन किया था तब भारतीय टीम ने सबको चौंकाते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। ऐसे में रोहित की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू से वैसे ही प्रदर्शन की आस होगी। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा से कप्तानी छिन सकती है। साउथ अफ्रीका वह पहला दौरा होगा जहां टीम मैनेजमेंट नए सिरे से टीम बनाने को देखेगी। ऐसे में रोहित की जगह किसी और को कप्तानी सौंपी जा सकती है। इस रेस में सबसे आगे हार्दिक पांड्या हैं। पांड्या ने पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी की है। बल्कि टी20 में पिछले काफी समय से हार्दिक के हाथों में ही टीम इंडिया की कप्तानी रही है।

विराट कोहली समेत इन्हें मिल सकता है आराम

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) जब साउथ अफ्रीका दौरे पर इस साल के अंत में जाएगी तो एक नया कप्तान देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कई सारे खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की भी संभावना है। उन खिलाड़ियों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा का नाम शामिल हो सकता है। गौरतलब है कि ये खिलाड़ी पिछले काफी समय से रेगुलर क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। उनकी जगह तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है।

ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

Team India
Team India

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें दिसंबर-जनवरी महीने में द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो रोहित शर्मा इस दौरे पर कप्तानी से हटाए जा सकते हैं। वहीं उनकी जगह हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम इंडिया (Team India) की कमान हो सकती है। इस दौरे पर कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। आइए एक नजर डालें इस दौरे पर टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड पर और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

Team India
Team India

शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

Team India
Team India

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी।

 

जसप्रीत बुमराह के बाद ये खिलाड़ी भी बना पिता, एशिया कप बीच में छोड़ रातों-रात लौटा अपने घर