Posted inक्रिकेट

चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, ऋतुराज होंगे कप्तान, राहुल त्रिपाठी, मावी की हुई वापसी

Team India
Team India announced for the Asian Games to be held in China, Rituraj will be the captain

Team India : एशियन गेम्स (Asian Games) का आयोजन चीन में 23 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। यह खेल कई खेल प्रतियोगिता के लिए आयोजित किया जाता है,टीम इंडिया (Team India) पहली बार एशियन गेम्स में भाग लेगी। इसमे टीम इंडिया की महिला और पुरुष दोनों टीमें भाग लेंगी। टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम अपने मुख्य स्क्वाड के साथ चीन जाएगी,जबकि पुरुष टीम के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की बी टीम का ऐलान किया हुआ है। टीम इंडिया की एशियन गेम्स में कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभालते हुए नजर आएंगे,साथ इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और गेंदबाज शिवम मावी की वापसी हुई है। आगे हम आपको टीम इंडिया की पूरी स्क्वाड के बारें में बताएंगे।

दो दलों में बंटी टीम इंडिया

Team India

एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में किसी भी बड़े खिलाड़ी को शामिल नही किया गया है,क्योंकि एक तरफ जहां एशियन गेम्स समाप्त हो रहा होगा उसी समय भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया की टीम एशियन गेम्स में भाग नही ले पाती,इसी कारण बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों का 2 दल बनाया है,जिसमे एक दल में एशिया कप 2023 की स्क्वाड है और दूसरा एशियन गेम्स की स्क्वाड है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए चयनित किया गया स्क्वाड ही लगभग वर्ल्ड कप 2023 में भी रहेगा,बस इसमे 2 से तीन खिलाड़ियों का परिवर्तन किया जाएगा। वहीं एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में बिल्कुल युवा टीम का चयन किया गया है।

यह भी पढ़े,,युजवेंद्र चहल को मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने बिल्डिंग से फेंकने की करी कोशिश, खुद किया हैरतअंगेज खुलासा 

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया

Team India

एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है,वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड में राहुल त्रिपाठी और शिवम मावी की वापसी भी हुई है। टीम इंडिया के इस स्क्वाड में कई युवा चेहरों का चयन किया गया है,जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नही किया है। उनमे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह है। इन दोनों में से किसी एक का डेब्यू तो निश्चित है। वहीं स्टैन्ड बाइ के रूप में एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में वेंकटेश अय्यर और दीपक हुड्डा की वापसी हुई है। टीम इंडिया के इस स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर की भी वापसी हुई है,जो आईपीएल में चोट के कारण बाहर हो गए थे।

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान),यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,रिंकू सिंह,जितेश शर्मा (विकेटकीपर),शिवम दुबे,राहुल त्रिपाठी,वाशिंगटन सुंदर,शाहबाज अहमद,रवि बिश्नोई,आवेश खान,अर्शदीप सिंह,मुकेश कुमार,शिवम मावी,प्रभसिमरन सिंह

स्टैन्ड बाइ : यश ठाकुर,साई किशोर,साई सुदर्शन,वेंकटेश अय्यर,दीपक हुड्डा

यह भी पढ़े,,23 साल के खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, केएल राहुल के बाहर होते ही सीधे एशिया कप 2023 में मिली जगह

 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version