Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए दूसरे फाइनलिस्ट का नाम भी साफ हो गया है. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
क्या होगी Team India की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करेगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो संभावना है कि टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी. अगर पिच से थोड़ी सी भी स्पिन को मदद मिलने की संभावना है तो रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन के आंकड़े काफी अच्छे हैं. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो दो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में अश्विन उनके लिए कारगर साबित हो सकते हैं. इसके अलावा टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकते हैं.
2003 का बदला लेना चाहेगी Team India
वर्ल्ड कप फाइनल में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. इससे पहले वर्ल्ड कप 2003 में दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने हुई थीं. जहां सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप 2015 में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराया था. ऐसे में टीम अपना हिसाब चुकता करने के लिए मैदान में उतरेगी. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया को हराया था. इसलिए टीम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव/ आर अश्विन, मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज