Team India Announced For World Cup 2023 Ajit Agarkar Gave Chance To 37 Old Player Akshar Patel Out

विश्व कप (World Cup 2023) इस साल भारत में आयोजित होगा। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मजबूत से मजबूत टीम बनाने को देखेगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। इसी बीच विश्व कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड आ चुका है। ये 15 खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में कामयाब रहे।

भारत में होने जा रहा है विश्व कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, अजीत अगरकर ने अपने दोस्त को दिया 37 साल की उम्र में मौका, तो अक्षर पटेल हुए बाहर

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पहले 15 अक्टूबर को होना था मगर अब यह मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: विराट से अच्छा फील्डर, गिल से बेहतर बल्लेबाज, सूर्या से खतरनाक हिटर, फिर भी अजीत अगरकर नहीं दे‌ रहे मौका, 150 की स्ट्राइक रेट से बनाया हैं रन

विश्व कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

World Cup 2023
World Cup 2023

टीम इंडिया की विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले जितनी भी सीरीज होगी उनमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा ताकि सही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सके। बता दें कि कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वहीं हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। ये टीम काफी हद तक एशिया कप के लिए चुनी गई टीम जैसी ही है। इसमें एक बदलाव किया जा सकता है। अक्षर पटेल की जगह पिछले विश्व कप के हीरो पियूष चावला की टीम में एंट्री हो सकती है। इसी बीच विश्व कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड आ चुका है। आइए एक नजर डालते हैं किन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा सकता है।

विश्व कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, पियूष चावला, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

 

ब्रेकिंग न्यूज: विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ता ने कराई अर्शदीप सिंह की सरप्राइज एंट्री