Team India Announced Squad For South Africa Tour In December Sanju Samson Got Opportunity To Lead

Team India: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां उन्हें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 सीरीज खेलनी है।इस साल टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप, एशियन गेम्स (Asian Games) व विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलना है। वहीं विश्व कप के बाद दिसंबर में टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों इसके कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। वहीं टी20 सीरीज के लिए आज 15 सदस्यीय संभावित टीम की भी घोषणा कर दी गई। आइए एक नजर डालते हैं।

साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा

Team India

बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 10 दिसंबर, दूसरा टी20 12 दिसंबर, तीसरा टी20 14 दिसंबर। इसके बाद पहला वनडे 17 दिसंबर, दूसरा वनडे 19 दिसंबर, तीसरे वनडे 21 दिसंबर। टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, एवं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने अपने देश को छोड़ दूसरे देशों के लिए खेला क्रिकेट, एक को 200 साल बाद बनाया वर्ल्ड कप चैंपियन

युवा खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Team India
Team India

भारत में इस साल विश्व कप का आयोजन होना है। बता दें कि 2011 के बाद भारत इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पिछली बार एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रचते हुए खिताब पर कब्जा किया था। इस बार भी फैंस को उनसे यही उम्मीद होगी कि भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर देश का नाम रौशन करें। इस साल टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाले है। विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी। 10 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरु होगी। इस दौरे के लिए संजू सैमसन को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका पहला विदेश दौरा होगा। आइए एक नजर डालें 15 सदस्यीय टीम के ऊपर।

साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

निहाल वढेरा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, संजू सैमसन (कप्तान), युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार।

3 खिलाड़ी जिनकी वनडे विश्व कप 2023 में होगी सरप्राईज एंट्री