Team India: भारत में इसी साल अक्टूबर और नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक कई बड़े खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं। जिसको लेकर अब बीसीसीआई (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया है और कड़ी चेतावनी भी दे डाली है। बीसीसीआई ने चोटिल खिलाड़ियों पर बहुत ही सख्ती दिखाते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानि की NAC को कड़ी चेतावनी दे दी है। बता दें कि विश्व कप से पहले भारत के स्टार प्लेयर जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर चोटिल चल रहे हैं।
विपदा से बचने का बीसीसीआई ने खोजा मार्ग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ी बीसीसीआई (BCCI) के लिए चिंता का विषय है। स्पोर्ट्स तक के हवाले से खबर है कि बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया कि बोर्ड ने अब चोटिल खिलाड़ियों पर सख्ती अपनाते हुए एनसीए को कई कड़ी चेतावनी दी है। बोर्ड ने कहा है कि चोटिल खिलाड़ियों का इलाज अब ओर भी बेहतर तरीके से किया जाए।
बीसीसीआई (BCCI) के सोर्स ने यह भी कहा कि हम बाहर से कुछ स्पेशलिस्ट तथा डॉक्टर्स की टीम को भी बुलाने का विचार कर रहे हैं। साथ ही हम अब राज्य संघों के सभी फिजियोथेरेपिस्ट को भी इसको लेकर भुगतान करेंगे और खिलाड़ियों की रिपोर्ट रखेंगे। यह वर्ल्ड कप वाला साल है तथा टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। हम यह बिल्कुल भी नहीं चाहते की वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी आए। इसके लिए जो करना होगा हम जरूर करेंगे।
अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट
आपको बताते चलें कि बीसीसीआई (BCCI) के सोर्स ने यह भी बताया है कि श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में चोट लग गई थी जिसके कारण वह वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। एनसीए ने उनको सर्जरी की सलाह दी है और वह इसके अलावा एक निजी डॉक्टर के संपर्क में भी हैं। अभी तक अय्यर ने यह तय नहीं किया है कि वह सर्जरी कराएंगे अथवा नहीं। मैं आपको इतना ही बता सकता हूं कि श्रेयस कुछ दिन और इंतजार करेंगे और फिर उसके बाद तय करेंगे। हम किसी तरह की कोई जल्दबाजी में भी नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया के शेड्यूल में हुआ बड़ा उलटफेर, IPL के बाद वनडे वर्ल्ड कप से पहले इन टीमों के साथ खेलनी होगी सीरीज