WTC Points Table: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा था। यह टेस्ट बारिश के चलते बिना किसी नतीजे के ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 181 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 76 रनों पर दो विकेट गिर गए थे। हालांकि पाचवें दिन का खेल नहीं हो सका। इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में काफी हेरफेर हुए।
भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा
क्वींस पार्क ओवल में पिछले दिन भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरु हुआ। टॉस जीता था मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने और उन्होंने पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 181 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 76 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। पाचवें दिन का खेल बारिश के चलते धुल गया। इस तरह यह मैच ड्रॉ पर छूटा। इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में भी काफी फेरबदल हुए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ बड़ा बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला दूसरे टेस्ट का कोई परिणाम नहीं निकल सका। बारिश के चलते यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसी के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में दोनों टीमों को समान रूप से फायदा पहुंचा। दोनों टीमों के बीच चार-चार अंक बांटा गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) प्वाइंट्स टेबल की अगर बात करें तो टीम इंडिया 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं पाचवें पायदान पर मौजूद वेस्टइंडीज टीम के अब 4 अंक हैं। पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत के बाद 12 अंकों के साथ बेहतर रेटिंग के चलते अंक तालिका के शिखर पर है।