Team India: जब से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा की है तब से लगातार देखा जाए तो एक खिलाड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि अब वह बहुत जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. सच कहे तो अब क्रिकेट फैंस के अंदर एक और सीनियर खिलाड़ी का रिटायरमेंट को बर्दाश्त करने की क्षमता अब नहीं बची है.
किसी भी खिलाड़ी द्वारा अपने करियर में 1200 से ज्यादा विकेट लेना यह एक बहुत बड़ी बात होती है जो आजीवन उनके प्रदर्शन को दर्शाता है पर इस वक्त भारत (Team India) के लिए यह कारनामा करने वाला एक खिलाड़ी संन्यास की कगार पर खड़ा है जो कभी भी क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकता है. यह ऐसा खिलाड़ी है जिसने कई दफा अपने दम पर भारत को हारा हुआ मैच भी जिताया है जो आज भी किसी मुकाबले में अपनी मौजूदगी से एक अलग जान डालने की क्षमता रखते हैं.
Team India: 1200 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने किया संन्यास का फैसला
टीम इंडिया के लिए 1200 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी इस वक्त अपने संन्यास को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर अपनी रिटायरमेंट की खबर तेजी से फैलते हुए मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा कि ‘बहुत बढ़िया महाराज, अपने नौकरी के दिन भी गिन लो, कितने दिन है, बाद में देख लेना हमारा, आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का, कभी तो अच्छा बोल लिया करें आज की सबसे खराब स्टोरी माफ कीजिए’.
हालांकि इससे यह तो स्पष्ट नजर आ रहा है कि मोहम्मद शमी अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं है लेकिन बहुत जल्द उन्हें लेकर मैनेजमेंट कोई बड़ा फैसला ले सकती है क्योंकि इस वक्त रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी का अचानक टेस्ट फॉरमैट से बाहर होना यह कहीं ना कहीं मैनेजमेंट की रणनीति को दर्शा रहा है कि टीम (Team India) में अब सीनियर खिलाड़ियों के लिए कोई जगह नहीं है.
अकेले दम पर जिते हैं सैकड़ो मुकाबले
मोहम्मद शमी को जब भी टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला है उन्होंने अपने दम पर कई दफा बेहतरीन खेल दिखाया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हर किसी ने इसका उदाहरण देखा है. इस खिलाड़ी ने टेस्ट के 64 मुकाबले की 122 पारियों में 229 सफलता हासिल की है. वही इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल करना है.
इंग्लैंड दौरे के साथ सब हो जाएगा स्पष्ट
मोहम्मद शमी जो कि इस वक्त 34 साल के है, उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में खेला था. हालांकि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वह बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और उनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि उन्हें ठीक होने में लगभग 2 साल का वक्त लग गया जिस कारण उन्हें कई बड़े टूर्नामेंट मिस करने पड़े.
अगर इंग्लैंड दौरे पर उन्हें शामिल किया जाता है तो यह स्पष्ट है कि वह आगे कुछ समय तक क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मैनेजमेंट द्वारा ड्रांप किया जाना, यह साफ स्पष्ट हो जाएगा कि उनके भी टेस्ट करियर के आखिरी कुछ दिन चल रहे हैं.