Posted inक्रिकेट

बुमराह-शमी का मिल जाएगा रिप्लेसमेंट, लेकिन इस गेंदबाज की 20 साल में भी नहीं ले सकता कोई टीम इंडिया में जगह

Team India Can Never Find A Replacement For This Bowler
Team India can never find a replacement for this bowler

Team India: किसी भी टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के होने से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिलती है, क्योंकि टीम में ऐसा खिलाड़ी संतुलन बनाए रखता है. भारत के पास इस वक्त एक से बढ़कर एक गेंदबाज मौजूद है लेकिन आज तक बाए हाथ के उस तेज गेंदबाज की कमी पूरी नहीं हो पाई है जिसे रिटायर हुए 11 साल हो गए लेकिन आज तक भारत को उनके जैसा धुरंधर नहीं मिल पाया.

जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ-साथ मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी के होने के बावजूद भी आज भी मैनेजमेंट इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है जो अभी भी जारी है.

Team India को नहीं मिल पाया इस गेंदबाज का रिप्लेसमेंट

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान है जिन्हें टीम इंडिया से रिटायर हुए काफी लंबा समय हो गया है, लेकिन आज तक भारत को उनके जैसा गेंदबाज नहीं मिल पाया है, जो बल्लेबाजों को अपनी एक गेंदबाजी से भी परेशानी में डाल सके.

काफी लंबे समय तक उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए अपना कारनामा दिखाया, जहां साल 2014 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. आज भी जहिर जैसी धारदार गेंदबाजी और रिवर्स स्विंग करने वाला गेंदबाज नहीं मिल पाया है.

20 साल में भी कोई नहीं ले पाया जगह

आज भारत (Team India) के पास जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ खिलाड़ी जरूर है, लेकिन फिर भी जहीर खान की कमी पूरी नहीं हो पाई है. अर्शदीप सिंह के रूप में भारत को बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जरूर मिला है, लेकिन वह अभी तक वनडे और टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. केवल टी-20 में उन्होंने अपना कमाल दिखाया है. वही मोहम्मद शमी एक राइट आर्म फास्ट बॉलर है जहां दोनों के खेलने के तरीके और उनके कौशल काफी अलग है.

वही जसप्रीत बुमराह भारत के लिए कई मौके पर कमाल का खेल जरूर दिखा चुके हैं, लेकिन अपनी इंजरी के वजह से उन्हें भी कई दफा बाहर रहना पड़ता है. 2014 में जहीर खान के रिटायरमेंट के बाद भारत को सिर्फ चार ही टेस्ट मैचो में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की सेवा मिली है जिसमें जयदेव उनादकट और टी नटराजन का नाम शामिल है और यह दोनों ही लंबे समय तक नहीं टिक पाए.

ऐसा रहा करियर

अगर जहीर खान के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने भारत (Team India) के लिए 92 टेस्ट में 311 विकेट, 200 वनडे में 282 विकेट और 17 टी-20 मैंचो में 17 विकेट लेने का काम किया है. तीनों ही फॉर्मेट में उनकी इकोनामी बड़ी ही शानदार रही है. टेस्ट में 3, वनडे में 4.93 और टी-20 में 7.63 की जबरदस्त इकोनाँमी से उन्होंने गेंदबाजी की.

Read Also: IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैच के दौरान मैदान में अंपायर की हुई मौत

Exit mobile version