Team India : टीम इंडिया ने अपने अद्भुत प्रदर्शन को जारी रखते हुए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में जगह बना लिया है,भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में फाइनल में पँहुचने वाली पहली टीम भारत किस तरह के टीम कांबिनेशन के साथ उतर सकती है,इस बात की चर्चा फैंस के बीच वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के समाप्त होने तुरंत बाद से शुरू हो गया है।
चौथी बार विश्व कप के फाइनल में Team India

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के साथ भारतीय टीम (Team India) विश्व कप के फाइनल में चौथी बार पँहुच गई है। इससे पहले खेले गए तीन फाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया ने 2 में जीत हासिल की है और 1 बार फाइनल में पँहुच कर खिताब को गंवाना पड़ा है। भारतीय टीम पहली बार कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप 1983 में फाइनल में पँहुची थी और वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
वहीं दूसरी बार सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) फाइनल तक पँहुची थी,ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं वर्ल्ड कप 2011 में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप 2023 को अपने नाम किया था,अब एक बार फिर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में है।
इस तरह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम में एक बड़ा परिवर्तन कर सकते है। टीम के कप्तान फाइनल मैच में 5 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज तथा 2 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ उतार सकते है।
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह टीम के प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) को चुन सकते है। आर अश्विन को आने से टीम इंडिया के टीम में एक और गेंदबाजी विकल्प मिल जाएगा। आइए देखते है वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है।
फाइनल में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,रविंद्र जडेजा,आर अश्विन,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज