Team India : मौजूदा समय में टीम इंडिया एशिया कप 2025 खेलती हुई नजर आ रही है, इस टूर्नामेंट के बाद टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू शृंखला खेलना है। जिसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर दोनों टीमों के मध्य 5 टी20ई और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। प्रशंसकों के बीच अभी से इस बात को लेकर चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है की ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कौन करेगा? आगे इसके बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है..
टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की शृंखला खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगा, इस दौरान यह संभावना व्यक्त की जा रही है की भारतीय टीम (Team India) के चयनकर्ता बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया शृंखला के लिए टीम का ऐलान कर सकते है। इस शृंखला का पहला मैच पर्थ में होगा। वहीं दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में तथा तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी
19 अक्टूबर से खेली जाने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की शृंखला में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा? इसको लेकर चर्चा की जा रही है। दरअसल ऐसी खबरें सामने आ रही थी की इस शृंखला के पहले ही रोहित शर्मा वनडे से भी सन्यास का ऐलान कर सकते है और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
हालांकि दिग्गज खिलाड़ी आगामी शृंखला के लेकिन तैयारी करते हुए दिख रहे है, वहीं उन्होंने टेस्ट से सन्यास के बाद ओडीआई फॉर्मेट खेलने की बात कही थी। ऐसे में यह तय माना जा रहा है की मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
फैंस बेसब्री से कर रहे है इस शृंखला का इंतजार
भारत एवं ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की शृंखला का फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लंबे समय के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। यह उम्मीद की जा रही है की दोनों खिलाड़ी आगामी शृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें : एशिया कप के बाद गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज में ये दिग्गज होगा नया हेड कोच