Posted inक्रिकेट

Team India के वो तीन खिलाडी जिन्हें सिर्फ एक टेस्ट मैच में मिली टीम की कमान, एक ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीता था मैच

Team India के वो तीन खिलाडी जिन्हें सिर्फ एक टेस्ट मैच में मिली टीम की कमान, एक ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीता था मैच

टीम इंडिया (Team India) का टेस्ट इतिहास काफी पुराना है. साल 1932 के में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलने वाली टीम इंडियन आज 562 टेस्ट मैचों के साथ टेस्ट खेलने के मामले में चौथे नंबर पर नज़र आती है. भारतीय टीम को अपनी पहले टेस्ट जीत लगभग 20 साल के बाद यानि साल 1952 में मिली थी. अगर हम मौजूदा दौर की बात करे तो इंडिया (Team India) के अभी तक लगभग 35 कप्तान रह चुके है.

इनमें से कुछ कप्तानों का रिकॉर्ड काफी शानदार है वही पर कुछ कप्तानों को सिर्फ कप्तानी का मौका सिर्फ एक बार ही दिया उसके बाद उन्होंने कभी टीम की कमान नहीं संभाली. तो चलिए आज बात करते है ऐसे इन भारतीय कप्तानों के बारे में उन्होंने सिर्फ एक ही मैच में टीम की कमान संभाली.

1. रवि शास्त्री

1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे रवि शास्त्री इस लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाते है. साल 1988 में रवि शास्त्री को चेन्नई में कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इस टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टीम को जीत मिली. मैच में नरेंद्र हिरवानी ने शानदार तरीके से डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में 8 विकेट अपने नाम किये. इंडिया (Team India) ने यह मैच 255 रन से जीता था लेकिन इसके बाद शास्त्री को कभी टेस्ट मैच में कप्तानी का मौका ही नहीं दिया गया.

2. पंकज रॉय

अपनी पहली जीत के बाद भारतीय टीम (Team India) 1959 में इंग्लैंड के दौरे पर गयी थी. इस दौरान पंकज रॉय को सीरीज में दूसरे टेस्ट मैच की कप्तानी करने का मौका दिया गया है. पंकज राय की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 8 विकेटो से हार का सामना करना पड़ा था. इस टेस्ट मैच में पंकज के बल्ले से कोई भी खास रन नहीं निकले थे. इस पूरी सीरीज में उन्होंने 7 पारियों में बल्लेबाज़ी की और उनसे में 5 बाद वो जीरो पर आउट हुए थे. यह पहला और आखिरी मौका था जब पंकज रॉय के हाथों में टीम इंडिया (Team India) की कमान दी गयी थी.

3. चंदू बोर्डे

टीम इंडिया साल 1967-68 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी. इस दौरे पर टीम (Team India) की कप्तानी चंदू बोर्डे के हाथों में सौपीं गयी थी. यह फर्स्ट और लास्ट टाइम था जब चंदू बोर्डे को इंडिया टीम का कप्तान बनाया गया था. चंदू ने इस मैच में 69 रन बनाये थे. पटौदी की अनुपस्थिति में चंदू बोर्डे को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी थी. इस मैच में टीम इंडिया को 146 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद चंदू बोर्डे को फिर कभी टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट में कमान नहीं दी गई.

और पढ़िए:

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का निर्णायक मैच हो सकता है रद्द, जाने ऐसे में कौन बनेगा ट्रॉफी का मालिक

“मुझे लगता है कि पंत ओवरवेट हैं”, दानिश कनेरिया ने साधा Rishabh Pant की फिटनेस पर निशाना

रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की बातचीत हुई इन्टरनेट पर वायरल, कमेंट में कहा, “अभी बहुत क्रिकेट है बाकि”

Exit mobile version