Posted inक्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, विराट का है खास दोस्त

Team India Player Who Took More Than 400 Wickets In Test Cricket Decided To Retire
Team India player who took more than 400 wickets in Test cricket decided to retire

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक लंबा अरसा हो चुका है. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसी छाप छोड़ी है जिसका सपना हर एक खिलाड़ी का होता है. इसमें उनके दोस्त का भी नाम शामिल है. जिन्होंने अपने करियर में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची टीम इंडिया (Team India) को उन्होंने एक बड़ा झटका भी दे दिया है. इस भारतीय दिग्गज और विराट कोहली के दोस्त ने अचानक संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. कौन है ये भारतीय टीम का दिग्गज गेंदबाज, जो 300 से ज्यादा विकेट ले चुका है आइये जानते हैं.

भारतीय दिग्गज ने किया संन्यास का फैसला

दरअसल टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. अब तक दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. जबकि 1 वनडे मुकाबला भी हो चुका है. टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को कमेंट्री की जिम्मेदारी मिली थी. जिसे उन्होंने बखूबी अंदाज में निभाया. लेकिन उन्हें टेस्ट के लिए स्क्व़ॉड में शामिल नहीं किया गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था. बीते लंबे समय से वो टीम से बाहर हैं.

35 साल के हो चुके इस गेंदबाज ने कहीं ना कहीं इस बात का अंदाजा लगा लिया है कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना काफी मुश्किल है. शायद यही वजह है कि कमेंट्री के दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास लेने का जिक्र किया था. उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है.

कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं इशांत शर्मा

भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान इशांत शर्मा ने कॉमेंट्री में कहा कि मेरी बॉडी अब मेरा साथ नहीं देती है. उनके इस बयान से ही इस बात का अंदाया लगया जाने लगा है कि अब जल्द ही वो टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर देंगे. 35 साल के उम्र के पड़ाव पर पहुंच चुके दिग्गज ने अब हिम्मत हारनी शुरू कर दी है. हालांकि वो एक ऐसी उम्र में कदम रख चुके हैं जहां से कई बड़े क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर देते हैं. शायद यह बड़ा कारण है कि ईशांत शर्मा ने भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

हाल ही में इशांत शर्मा ने भी खुद इस बात का जिक्र किया था कि वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने ऑफिशियल जानकारी तो साझा नहीं की है. लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज के बाद वो अपने करियर को लेकर फैसला कर सकते हैं. आपको बता दें कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में टीम इंडिया (Team India) के लिए 199 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें कुल 434 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: टीम में वापसी आते ही इस खिलाड़ी की छुट्टी करेंगे ऋषभ पंत, निकालेंगे अपनी सालों पुरानी दुश्मनी

Exit mobile version