7. युवराज सिंह और हेजल कीच
भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक्ट्रेस हेजल कीच से वर्ष 2016 में शादी की थी। इतना ही नही युवराज सिंह संग शादी करने के बाद हेजल कीच ने अपना नाम बदलकर गुरबसंत कौर कर लिया था। दोनो का एक बेटा है। हेजल कीच वैसे इंग्लैंड में रहतीं थी, लेकिन इन दोनों की जोड़ी बन गई और दोनों का रिश्ता काफी अतूट हैं और दोनों की जोड़ी प्रसिद्ध हैं।