चीन में चल रहे एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारत का डंका बज रहा है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर एक और मेडल पक्का कर लिया है। रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम कम से कम रजत पदक लेकर स्वदेश लौटेगी।
सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। इस छोटे से लक्ष्य को नीली जर्सी वाली टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाते हुए आसानी से हासिल कर लिया। आइये आपको विस्तार से बताते हैं पूरे मैच की रिपोर्ट।
Asian Games 2023 के सेमीफाइनल में ढेर हुई बांग्लादेश

भारीतय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। बांग्लादेश के बल्लेबाज शायद इस फैसले की लिए तैयार नहीं थे और उनकी शुरुआत ही बेहद खराब रही। 18 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिर गया। इसके बाद लगातार अन्तराल पर गिरते विकेट गिरने से बांग्लादेश की टीम खुद को नहीं संभाल पाई और एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के सेमीपाइनल में महज 96 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 24 रन जाकिर अली ने बनाए। इसके अलावा परवेज हुसन ने 23 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा केवल राकिबुल हसन (14) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। वहीं, भारत के लिए सबसे अधिक साई किशोर ने तीन विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद के हाथ एक-एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री
आसानी से हासिल किया लक्ष्य

97 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल इस बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का साथ दिया और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए।
3.4 ओवर में भी भारत का स्कोर 50 रन तक पहुंच गया और 10वां ओवर आते – आते भारत ने मैच भी अपने नाम कर लिया। तिलक वर्मा ने 26 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए और रुतुराज गायकवाड़ भी 26 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले। बांग्लादेश के लिए एकमात्र विकेट रिपोन मोंडल ने लिया। इस तरह इस एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के सेमीपाइनल मुकाबले को भारत ने 9 विकेट से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री