Team India: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। भारत ने अपने विजयी अभियान को बरकरार रखा और 160 रनों से मुकाबला जीता। पहले खेलकर टीम इंडिया ने 410 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 47.5 ओवरों में महज 250 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया (Team India) की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया।
भारत ने नीदरलैंड को दी करारी शिकस्त
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) आमने-सामने थी। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने नीदरलैंड के सामने 410 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। उनकी टीम की ओर से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने बेहतरीन शतक जड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अंत में उनकी पूरी टीम 47.5ओवर में केवल 250 रन ही बनाने में कामयाब रही। भारत ने बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन किया
India are in incredible form. Only they can stop themselves from winning the world cup (which is highly unlikely)
— RottenPotato (@AvadaxKedavara) November 12, 2023
Diwali lights and cricket brilliance, a perfect combination
— Saifi Sonu (@isaifisonu) November 12, 2023
11/11 coming soon guy’s ♥️♥️🔥🔥
— 🇮🇳ÆTHÎYÂ (@athiya_2) November 12, 2023
They all are All rounder 🥵 Crazy Seenz 😎
— Talha Khan (@beingtalhakhan) November 12, 2023
What a team
What a domination— CricXtra (@CricXtra_) November 12, 2023
Congratulations to this invincible team.
— Sameer Khanal (@Sameer_knl18) November 12, 2023
What a Win For India
— Irtaza Ali (@irtaxa17) November 12, 2023
जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान